पेट्रोनेट का तिमाही लाभ नौ प्रतिशत बढ़ा, पेट्रोरसायन संयंत्र में 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Petronet's quarterly profit increases: जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 855.74 करोड़ रुपये या 5.70 रुपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया।
कंपनी का मार्जिन बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गया।
Petronet's quarterly profit increases: भारत की सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसने 855.74 करोड़ रुपये या 5.70 रुपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 785.73 करोड़ रुपये या 5.24 रुपये प्रति शेयर था।
गैस की कम कीमतों के कारण आय 21.6 प्रतिशत घटकर 12,532.57 करोड़ रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मार्जिन बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गया। पेट्रोनेट ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गुजरात के दाहेज में पेट्रोरसायन संयंत्र स्थापित करने के लिए 20,685 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited