NFO Open Today: खुल गया पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का NFO, बुढ़ापे का रखेगा ध्यान, न्यूनतम निवेश राशि 5000 रु
PGIM India Retirement Fund NFO: पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का एनएफओ खुल गया है। ये एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है। इसमें पांच साल या रिटायरमेंट की आयु तक (जो भी पहले हो) लॉक-इन रहेगा।
पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का एनएफओ खुला
- खुल गया पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का NFO
- कम से कम 5000 रु का निवेश जरूरी
- इक्विटी सेगमेंट में करेगा 100 फीसदी तक निवेश
ये भी पढ़ें -
रिटायरमेंट का रखेगी ध्यान
इस स्कीम का इंवेस्टमेंट मकसद इक्विटी, इक्विटी-रिलेटेड इक्विपमेंट, REIT और InvITs और निश्चित आय वाली सिक्योरिटीज में निवेश करके निवेशकों को उनके रिटायरमेंट लक्ष्यों के लिहाज से पैसा कमाने में मदद करना है।
कम से कम कितना निवेश है जरूरी
स्कीम में न्यूनतम एप्लिकेशन राशि 5,000 रुपये है। उसके बाद 1 रुपये की गुणा में निवेश किया जा सकता है। मिनिमम एडिशनल अमाउंट 1,000 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये की गुणा में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में एग्जिट लोड (तय अवधि से पहले पैसा निकालने पर लगने वाला चार्ज) जीरो होगा।
किस सेगमेंट में कितना होगा निवेश
इस स्कीम में इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड इक्विपमेंट्स में 75-100% निवेश किया जाएगा। वहीं डेब्ट सिक्योरिटीज और करेंसी मार्केट इक्विपमेंट में 0-25% निवेश किया जाएगा, जिसमें कैश, ट्राई-पार्टी रेपो और इक्विवेलेंट शामिल हैं। वहीं 10% तक पैसा REITs और InVITs में लगाया जाएगा।
क्या होता है एनएफओ
न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) किसी म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा पेश किए गए किसी भी नए फंड के लिए फर्स्ट सब्सक्रिप्शन ऑफरिंग को कहते हैं। ये किसी शेयर की लिस्टिंग से पहले लाए गए उसके आईपीओ जैसा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited