NFO Open Today: खुल गया पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का NFO, बुढ़ापे का रखेगा ध्यान, न्यूनतम निवेश राशि 5000 रु

PGIM India Retirement Fund NFO: पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का एनएफओ खुल गया है। ये एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है। इसमें पांच साल या रिटायरमेंट की आयु तक (जो भी पहले हो) लॉक-इन रहेगा।

पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का एनएफओ खुला

मुख्य बातें
  • खुल गया पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का NFO
  • कम से कम 5000 रु का निवेश जरूरी
  • इक्विटी सेगमेंट में करेगा 100 फीसदी तक निवेश

PGIM India Retirement Fund NFO: पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है जिसमें पांच साल या रिटायरमेंट की आयु तक (जो भी पहले हो) लॉक-इन रहेगा। यानी जो अवधि लागू होगी, उससे पहले आप पैसा नहीं निकाल सकेंगे। लॉक-इन पीरियड तब भी लागू होगा, जब कोई निवेशक पांच साल की अनिवार्य लॉक-इन अवधि या रिटायरमेंट की आयु, जो भी पहले हो, से पहले पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड से पैसा निकालकर पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड की ही किसी अन्य स्कीम में उसे निवेश करे। इस स्कीम का नया फंड ऑफर या एनएफओ 26 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 9 अप्रैल को बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें -

रिटायरमेंट का रखेगी ध्यान

इस स्कीम का इंवेस्टमेंट मकसद इक्विटी, इक्विटी-रिलेटेड इक्विपमेंट, REIT और InvITs और निश्चित आय वाली सिक्योरिटीज में निवेश करके निवेशकों को उनके रिटायरमेंट लक्ष्यों के लिहाज से पैसा कमाने में मदद करना है।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed