नौकरी के लिए PhD की योग्यता, पर सैलरी 8000 रुपये; सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के

Phd Salary: एक जॉब ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ये मामला दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का है। इस यूनिवर्सिटी ने पार्ट-टाइम रिसर्च असिस्टेंट की पॉजिशन के लिए हर महीने 8000 रुपये सैलरी का ऑफर दिया था।

South Asian University

जॉब ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

Phd Salary: एक जॉब ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ये मामला दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का है। इस यूनिवर्सिटी ने पार्ट-टाइम रिसर्च असिस्टेंट की पॉजिशन के लिए हर महीने 8000 रुपये सैलरी का ऑफर दिया था। जिसके लिए, उसने PhD की डिग्री की शर्त रखी है। जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला। इस यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए पोस्ट के लिए सिर्फ ऐसे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते थे, जिनके पास पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री थी।

नहीं मिलेगा वर्क फ्रॉम होम

इस पॉजिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने जो शर्त रखी है, उसमें ज्वाइनिंग के बाद रिसर्च-असिस्टेंट को दिल्ली में रहने की शर्त रखी गई थी। दिल्ली देश की राजधानी और मेट्रो सिटी है, जहां रहने का खर्च टियर 2 और टियर 3 शहरों के मुकाबले काफी ज्यादा है। यूनिवर्सिटी ने 24 मई को रिसर्च असिस्टेंट्स के दो पोस्ट के लिए एड निकाला था। इसमें कहा गया था कि सेलेक्शन के बाद उन्हें 'India and the UN Security Council: Reaching Beyond the Permanent Seat' प्रोजेक्ट पर काम करना होगा।

ये संस्था भी देगी पैसा

इस प्रोजेक्ट के लिए Indian Council of Social Science Research (ICSSR) पैसे देगी। यह प्रोजेक्ट 10 महीने में पूरा करना होगा। रिसर्च असिस्टेंट्स के काम के घंटे फ्लेक्सिबल होंगे। ऐड में यह भी कहा गया कि उम्मीदवार के पास इंटरनेशनल रिलेशंस में पीएचडी, एमफिल या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 55 फीसदी मार्क्स से पास करना जरूरी होगा। लेकिन, इस पॉजिशन के लिए सलैरी 8000 रुपये प्रति मंथली बताई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited