PhonePe IPO Date: PhonePe लाएगी IPO ! पैसा रखें तैयार, इसी साल लिस्ट हो सकती है मुनाफे में चल रही कंपनी

PhonePe IPO Price Band: वॉलमार्ट के सपोर्ट वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे जल्द ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रही है। इससे पहले डिजिटल पेमेंट कंपनियां पेटीएम और मोबिक्विक लिस्ट हो चुकी हैं।

PhonePe IPO Price Band

फोनपे लाएगी आईपीओ

मुख्य बातें
  • फोनपे लाएगी आईपीओ
  • इसी साल हो सकती है लिस्ट
  • मुनाफे में चल रही कंपनी

PhonePe IPO Price Band: वॉलमार्ट के सपोर्ट वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे जल्द ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रही है। इससे पहले डिजिटल पेमेंट कंपनियां पेटीएम और मोबिक्विक लिस्ट हो चुकी हैं। कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह अपने संभावित आईपीओ के मामले में शुरुआती कदम उठा रही है और BSE और NSE पर लिस्ट होने की योजना बना रही है। पब्लिक लिस्टिंग के साथ, वॉलमार्ट के सपोर्ट वाली फोनपे अपने प्रतिद्वंद्वियों पेटीएम और मोबिक्विक के साथ लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो क्रमशः 2021 और 2024 में शेयर बाजार में आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें -

8th Pay Commission Basic Salary: 8वें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, सैलरी में 50% तक बढ़ोतरी की उम्मीद

PhonePe IPO Launch Date

IPO के लिए पहला कदम उठाने की घोषणा करते हुए, फोनपे ने कहा, "यह कंपनी के लिए एक बड़ा मुकाम है, जो इस साल अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाएगी, और सैकड़ों मिलियन ग्राहकों की सेवा करने के लिए डेवलप हुई है।"

एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की अपनी योजना के तहत 5000 करोड़ रुपये की डिजिटल पेमेंट फर्म दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत आई थी और इसके बाद, अपने हर नए नॉन-पेमेंट बिजनेस को फुली सब्सिडियरी कंपनी बनाते हुए इसने क्लियर कॉरपोरेट स्ट्रक्चर बनाया।

मुनाफे में है फोनपे

फोनपे के अनुसार बिजनेस पोर्टफोलियो में मजबूत टॉप-लाइन (प्रॉफिट) और बॉटम-लाइन (रेवेन्यू) ग्रोथ के तहत पब्लिक लिस्टिंग के लिए ये सही समय है।

PhonePe Financial Results

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए, डिजिटल पेमेंट कंपनी का रेवेन्यू 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया, क्योंकि इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि प्रॉफिट सकारात्मक रहा। इसका प्रॉफिट वित्त वर्ष 22-23 में 738 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 197 करोड़ रुपये पर आ गया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited