PhonePe ने शुरू किया Android डेवलपर्स के लिए इंडस ऐपस्टोर, गूगल-ऐप्पल से लेगा टक्कर
PhonePe Indus Appstore: फोनपे के आधिकारिक बयान के अनुसार ऐप्स जल्द ही पेश होने वाले 'मेड-इन-इंडिया' (भारत में निर्मित) इंडस ऐपस्टोर पर लिस्ट की जाएंगी। यह ऐप स्टोर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है और इसमें 12 भाषाएं हैं।

PhonePe ने शुरू किया Android डेवलपर्स के लिए इंडस ऐपस्टोर
- फोनपे ने शुरू किया ऐपस्टोर
- गूगल-ऐप्पल से होगा मुकाबला
- पहले साल नहीं लगेगा चार्ज
PhonePe Indus Appstore: गूगल (Google) और ऐप्पल (Apple) के कंट्रोल को चुनौती देने के लिए, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) अन्य एंड्रॉयड डेवलपर्स के लिए अपना इंडस ऐपस्टोर (Indus Appstore) शुरू कर रहा है। फोनपे ने इसके साथ ही सभी एंड्रोएड ऐप डेवलपर्स को प्लेटफॉर्म पर उनके ऐप्लीकेशन लिस्ट करने के लिए आमंत्रित किया है।
12 भाषाओं वाला ऐप स्टोर
फोनपे के आधिकारिक बयान के अनुसार ऐप्स जल्द ही पेश होने वाले 'मेड-इन-इंडिया' (भारत में निर्मित) इंडस ऐपस्टोर पर लिस्ट की जाएंगी। यह ऐप स्टोर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है और इसमें 12 भाषाएं हैं।
फोनपे ने इंडस ऐपस्टोर डेवलपर प्लेटफॉर्म को शुरू करने की घोषणा की। इंडस ऐपस्टोर सभी एंड्रोयड ऐप डेवलपर्स को रजिस्टर करने और डेवलपर मंच 'www.indusappstore.com' का उपयोग करते हुए अपने ऐप लिस्ट करने के लिए आमंत्रित करता है।
पहला साल होगा फ्री
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा कि इसका डेवलपर प्लेटफॉर्म पहले साल के लिए डेवलपर्स के लिए मुफ्त होगा, जिसके बाद मामूली सालाना चार्ज लागू होगा। ऐप स्टोर इन-ऐप पेमेंट के लिए डेवलपर्स से कोई प्लेटफ़ॉर्म शुल्क या कमीशन नहीं लेगा। डेवलपर्स अपनी पसंद के किसी भी पेमेंट गेटवे को अपने ऐप्स के अंदर इंटीग्रेट करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
गूगल-ऐप्पल लेते हैं चार्ज
इंडस ऐपस्टोर का तरीका Google और Apple के ऐप स्टोर से उलट होगा, जो इन-ऐप पर्चेजेज के लिए 30% कमीशन चार्ज करने के साथ-साथ पेमेंट प्रॉसेसिंग सिस्टम की चॉइस पर डेवलपर्स की सीमा तय करने के लिए वैश्विक स्तर पर नियामकों की आलोचना का शिकार हुए हैं।
इंडस ऐपस्टोर के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आकाश डोंगरे ने कहा कि भारत में 2026 तक एक अरब से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स होने की संभावना है, जो हमें न्यू-एज, लोकलाइज्ड एंड्रॉयड ऐप स्टोर बनाने का एक बड़ा अवसर प्रदान करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम

US-China Deal: चीन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अमेरिकियों को राहत, पैकेज पर खरीदारी में मिलेगी छूट, टैरिफ में कटौती का असर

Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी चमकी, जानें अपने शहर के रेट

GRSE Share Price: शानदार तिमाही नतीजों से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर बना तूफान, 16% से ज्यादा उछला

Raymond Share: क्यों 64% से ज्यादा गिरा Raymond का शेयर? घबराइए मत ! ये है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited