PhonePe ने शुरू किया Android डेवलपर्स के लिए इंडस ऐपस्टोर, गूगल-ऐप्पल से लेगा टक्कर

PhonePe Indus Appstore: फोनपे के आधिकारिक बयान के अनुसार ऐप्स जल्द ही पेश होने वाले 'मेड-इन-इंडिया' (भारत में निर्मित) इंडस ऐपस्टोर पर लिस्ट की जाएंगी। यह ऐप स्टोर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है और इसमें 12 भाषाएं हैं।

PhonePe ने शुरू किया Android डेवलपर्स के लिए इंडस ऐपस्टोर

मुख्य बातें
  • फोनपे ने शुरू किया ऐपस्टोर
  • गूगल-ऐप्पल से होगा मुकाबला
  • पहले साल नहीं लगेगा चार्ज
PhonePe Indus Appstore: गूगल (Google) और ऐप्पल (Apple) के कंट्रोल को चुनौती देने के लिए, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) अन्य एंड्रॉयड डेवलपर्स के लिए अपना इंडस ऐपस्टोर (Indus Appstore) शुरू कर रहा है। फोनपे ने इसके साथ ही सभी एंड्रोएड ऐप डेवलपर्स को प्लेटफॉर्म पर उनके ऐप्लीकेशन लिस्ट करने के लिए आमंत्रित किया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

12 भाषाओं वाला ऐप स्टोर

फोनपे के आधिकारिक बयान के अनुसार ऐप्स जल्द ही पेश होने वाले 'मेड-इन-इंडिया' (भारत में निर्मित) इंडस ऐपस्टोर पर लिस्ट की जाएंगी। यह ऐप स्टोर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है और इसमें 12 भाषाएं हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed