Motivational Quotes: 'तुम्हें संतुष्टि तभी मिलेगी जब तुम घिसना शुरू करोगे', अलख पांडेय की ये बातें सीने की चिंगारी को आग बना देगी

Motivational Quotes: अलख पांडेय ने 5000 रुपये प्रति महीने की सैलरी पर ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था। आज के समय में अलख पांडेय का यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाला एक बड़ी कंपनी बन गई है, जिसकी मौजूदा वैल्यू 8000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

फिजिक्स वाला की वैल्यू 8 हजार करोड़ रुपये है

मुख्य बातें
  • अलख पांडेय ने ट्यूशन टीचर के रूप में शुरू किया था करियर
  • साल 2016 में शुरू किया था फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल
  • 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन चुकी है PW

Physics Wallah's Alakh Pandey Motivational Quotes: पढ़ाई-लिखाई के दिनों में हम सभी एग्जाम में अच्छे नंबर्स लाने के लिए ट्यूशन पढ़ते हैं। लेकिन क्या आप किसी ऐसे ट्यूशन टीचर से पढ़ें हैं, जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते आज करोड़पति बन गया हो। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'फिजिक्स वाला' के फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय की।

संबंधित खबरें

alakh pandey, physics wallah, pw, unicorn

संबंधित खबरें

अलख पांडेय और फिजिक्स वाला आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर हो चुके हैं। ट्यूशन टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अलख पांडेय ने साल 2016 में Physics Wallah नाम से एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed