Physics wallah Alakh Pandey Salary: ट्यूशन टीचर ने खड़ी कर दी 9000 करोड़ रुपये की कंपनी, कभी 5 हजार थी सैलरी

Physics wallah Alakh Pandey Net Worth and Salary: फिजिक्स वाला वही भारतीय एड-टेक कंपनी, जिसका वैल्यूएशन 9000 करोड़ रुपये तक है। आज हम कंपनी के फाउंडर अलख पांडे के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद बड़ी सफलता हासिल कर इतिहास रचा है।

अलख पांडे फिजिक्स वाला के फाउंडर हैं।

Physics wallah Alakh Pandey Net Worth and Salary: फिजिक्स-वाला (Physics Wallah) ऐप पर लाइव क्लास के दौरान एक स्टूडेंट द्वारा टीचर की पिटाई को लेकर चर्चा में है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिजिक्स वाला वही भारतीय एड-टेक कंपनी, जिसका वैल्यूएशन 9000 करोड़ रुपये तक है। आज हम कंपनी के फाउंडर अलख पांडे के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद बड़ी सफलता हासिल कर इतिहास रचा है। 2022-2023 में अलख पांडे सबसे ज्यादा सैलरी वाले एड-टेक फाउंडर हैं। 2021 में, उन्हें प्रति वर्ष 7.35 करोड़ रुपये मिले - जिसमें वेतन के रूप में 75 लाख रुपये मिलेऔर प्रोफेशनल चार्ज के रूप में 6.6 करोड़ रुपये मिले थे।

Physics wallah Alakh Pandey Success Story:

अलख पांडे, जिन्हें लोकप्रिय रूप से फिजिक्स वाला के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी यात्रा 2014 में शुरू की। उन्होंने स्टूडेंट्स को फिजिक्स को आसान भाषा में पढ़ाने के लिए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। अक्टूबर 1991 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्राइवेट ठेकेदार सतीश पांडे और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में शिक्षक रजत पांडे के घर जन्मे अलख पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिशप जॉनसन स्कूल में पूरी की।

फिजिक्स वाला कोटा कोचिंग सेंटर।

तस्वीर साभार : Times Now Digital

वह आईआईटी में सफल नहीं हो सके लेकिन मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट (एचबीटीआई) में दाखिला लिया। हालाँकि, उन्होंने अपने चौथे वर्ष में कॉलेज छोड़ दिया था। उनकी एक बहन अदिति पांडे हैं, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती हैं।

End Of Feed