Pi Coin Future: Pi Coin में भले ही मच गया हाहाकार, पर ये FREE में बन गए लखपति, दिलचस्प है कहानी

Pi Coin Live Price: पाई नेटवर्क कॉइन, जो कि बाजार में आने वाली लेटेस्ट क्रिप्टोकरेंसी है, का रेट रविवार को दोपहर सवा 1 बजे तक बीते 24 घंटों में 20.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.76 पर आ गया है। लिस्टिंग के बाद 2.94 डॉलर के टॉप पर पहुंचने के बाद इसमें काफी गिरावट आई है।

Pi Coin Live Price

Pi Coin की कीमत घटी

मुख्य बातें
  • Pi Coin की कीमत घटी
  • फ्री में मिले थे कई लोगों को ये कॉइन
  • आगे दाम बढ़ने का अनुमान

Pi Coin Live Price: पाई नेटवर्क कॉइन, जो कि बाजार में आने वाली लेटेस्ट क्रिप्टोकरेंसी है, का रेट रविवार को दोपहर सवा 1 बजे तक बीते 24 घंटों में 20.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.76 पर आ गया है। लिस्टिंग के बाद 2.94 डॉलर के टॉप पर पहुंचने के बाद इसमें काफी गिरावट आई है। पाई कॉइन की कीमत में गिरावट ऐसे समय पर जारी है, जब बिटकॉइन और एथेरियम समेत ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों, रेगुलेटरी चिंताओं और हाल ही में 1.5 अरब डॉलर के बायबिट हैक के कारण बिकवाली का सामना कर रहा है। भले ही पाई कॉइन के रेट में भारी भरकम गिरावट आई हो, मगर इसने कई लोगों को लखपति जरूर बना दिया है।

ये भी पढ़ें -

FPI Investment: US बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कमजोर तिमाही नतीजों और हाई वैल्यूएशन है FPI की बिकवाली की वजह, फरवरी में निकाले ₹34574 Cr

सालों की मेहनत का मिला फल

मध्य प्रदेश के एक क्रिप्टो ट्रेडर हैं, जो बीते करीब 7 साल से पाई कॉइन को माइन कर रहे थे। माइनिंग करने वालों को क्रिप्टोकरेंसी फ्री में मिल जाती है। मध्य प्रदेश के ट्रेडर को 2018 में 800 कॉइन मिले थे, जिसे उन्होंने संभाल कर रखा।

लिस्टिंग के बाद ट्रेडर के पास मौजूद एक पाई कॉइन की कीमत भारतीय करेंसी में 195 रु (करीब 2.2 डॉलर) थी। इस हिसाब से उनके पास मौजूद 800 कॉइन की कीमत हुई 1.56 लाख रु। इसके लिए उन्होंने एक चवन्नी का भी खर्च नहीं करना पड़ा। इसमें से आधे कॉइन उन्होंने बेच दिए, जबकि आधे अभी संभाल कर रखे हैं।

What Is Pi Network?

पाई नेटवर्क एक वेब3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है जो यूजर्स को मोबाइल फोन पर क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है। बिटकॉइन के उलट जिसके लिए महंगे माइनिंग इक्विपमेंट की आवश्यकता होती है, पाई कॉइन को रोज एक बार ऐप खोलकर हासिल किया जा सकता है।

कैसा है इसका फ्यूचर

फिलहाल पाई कॉइन का भाव काफी गिर गया है। मगर इसकी कीमत आगे बढ़ने का अनुमान है। हालांकि अभी कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited