होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pi Coin Price: लाइव होते ही Pi Coin होल्डर्स में मची भगदड़ ! 97% लुढ़क गया भाव, निवेशकों के अरमानों पर फिरा पानी

Pi Coin Live Price: सालों की माइनिंग और इंतजार के बाद, Pi Network का ओपन मेननेट आधिकारिक रूप से लाइव हो गया है। इससे आप अपने Pi कॉइन को एक्सटर्नली ट्रांसफर कर सकते हैं। Pi Coin अब OKX, Gate.io, Bitget और CoinDCX समेत प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों पर लिस्टेड है, जिससे रियल ट्रेडिंग, रियल वैल्यू और रियल निवेश के अवसर मिल रहे हैं।

pi coin live pricepi coin live pricepi coin live price

लिस्ट हुआ Pi Coin

मुख्य बातें
  • लिस्ट हुआ Pi Coin
  • कई एक्सचेंजों पर हुआ लाइव
  • पर इसकी वैल्यू में तगड़ी गिरावट

Pi Coin Live Price: सालों की माइनिंग और इंतजार के बाद, Pi Network का ओपन मेननेट आधिकारिक रूप से लाइव हो गया है। इससे आप अपने Pi कॉइन को एक्सटर्नली ट्रांसफर कर सकते हैं। Pi Coin अब OKX, Gate.io, Bitget और CoinDCX समेत प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों पर लिस्टेड है, जिससे रियल ट्रेडिंग, रियल वैल्यू और रियल निवेश के अवसर मिल रहे हैं। मगर लिस्टिंग के बाद Pi Coin की वैल्यू 94 फीसदी घट गयी है। इससे इस कॉइन के होल्डर्स में अफरा-तफरी मच गयी है।

ये भी पढ़ें -

PI Network Coin Launch Price Live

क्रिप्टो डॉट कॉम के अनुसार, Pi Coin 1.73 डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जिसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 10.3 मिलियन डॉलर है। पिछले 24 घंटों में PI में 97.31% की गिरावट आई है और यह वर्तमान में 183.49 डॉलर के अपने 7-दिनों ऑल-टाइम हाई से 99.06% नीचे है। हालांकि, यह 1.20 डॉलर के अपने 7-दिनों के सबसे निचले लेवल से 43.85% ऊपर है।

End Of Feed