क्या Bank Notes पर कुछ लिख देने से वे हो जाते हैं अवैध या अमान्य? जानिए

Bank Notes PIB Fact Check: दरअसल, आरबीआई लंबे समय से इस दिशा में प्रयासरत रहा है कि आम जन को लेन-देन में अच्छी क्वालिटी के बैंक नोट (पेपर करेंसी) मिले। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी सुझाव देती है कि लोग किसी भी सूरत में बैंक नोट्स को स्टेपल (स्टेपर से पिन न लगाएं) न करें।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Bank Notes PIB Fact Check: अगर कोई आपसे यह कहते हुए कोई बैंक नोट लेने से इन्कार कर दे कि उस पर कुछ लिखा और वह अवैध है, तो यह बात सरासर गलत है। बैंक नोट पर कुछ लिखा होने की वजह से वह इनवैलिड या बेकार नहीं हो जाता है। वे लिखा-पढ़ी के बाद भी लीगल (मान्य) माने जाते हैं और चलन में रहते हैं।
संबंधित खबरें
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्जी दावा सामने आया था, जिसमें एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा जा रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, नोट पर कुछ भी लिखना उसे अवैध करार देगा और वह लीगल टेंडर में या चलन में नहीं रहेगा। वायरल संदेश में यह भी कहा गया था कि आप लोग इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि भारतीय लोग इस मसले की महत्ता समझ सके।
संबंधित खबरें

PTI fact check tweet related to Bank Notes

तस्वीर साभार : Twitter
संबंधित खबरें
End Of Feed