Pilani Investment Dividend: पिलानी इन्वेस्टमेंट हर शेयर पर देगी 15 रु का डिविडेंड, 1 साल में दिया 133.46 फीसदी रिटर्न

Pilani Investment & Indusrtries: सोमवार को BSE पर पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज का शेयर कमजोर हालत में है। 5376.35 रु के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह 5,317.40 रु पर खुलने के बाद ये करीब ढाई बजे 112.60 रु या 2.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,263.75 रु पर है।

पिलानी इन्वेस्टमेंट देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • पिलानी इन्वेस्टमेंट देगी डिविडेंड
  • 20 सितंबर है रिकॉर्ड डेट
  • 15 रु का डिविडेंड मिलेगा

Pilani Investment & Indusrtries: एक स्मॉल कैप कंपनी पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को 150 प्रतिशत डिविडेंड देने जा रही है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर है। यानी इस दिन जिन शेयरधारकों के पास शेयर होंगे, केवल वही डिविडेंड पाने के लिए एलिजिबल होंगे। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू (मार्केट वैल्यू नहीं) 10 रुपये है, जिस पर ये 150 फीसदी डिविडेंड देगी। यानी हर शेयर पर शेयरधारकों को 15 रु का डिविडेंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें -

कितने पर है शेयर

सोमवार को BSE पर पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज का शेयर कमजोर हालत में है। 5376.35 रु के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह 5,317.40 रु पर खुलने के बाद ये करीब ढाई बजे 112.60 रु या 2.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,263.75 रु पर है।

End Of Feed