IPO Update: पियोटेक्स इंडस्ट्रीज का 10 मई को खुलेगा IPO, जानें पहले दिन आधार हाउसिंग और TBO टेक का हाल

IPO Update: पियोटेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 10 मई को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर लिस्ट होंगे। इसके लिए मूल्य 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ अपडेट

IPO Update:धागा, कपड़ा और कपास की गांठ की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी पियोटेक्स इंडस्ट्रीज का 14.47 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) शुक्रवार को खुलेगा।कंपनी के अनुसार आईपीओ 10 मई को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर लिस्ट होंगे। इसके लिए मूल्य 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, यह पूर्णतः 10 रुपये अंकित मूल्य के 15,39,600 शेयर का ताजा निर्गम है। निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकेंगे।

आधार हाउसिंग (Aadhar Housing Finance) को पहले दिन कैसे रिस्पांस

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को बुधवार को पहले दिन 43 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। आधार हाउसिंग फाइनेंस निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन द्वारा समर्थित है।एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को 7,00,89,373 शेयरों के मुकाबले 3,04,53,979 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा को 60 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 41 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 33 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति शेयर है।

End Of Feed