Global Business Summit 2025: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताए- भारत के विकास के 5 स्तंभ
Global Business Summit 2025: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 को संबोधित किया और उन्होंने बताया कि कैसे भारत पिछले 10 वर्षों में उभरा, विस्तारित और विकसित हुआ। विकास के 5 महत्वपूर्ण स्तंभों को बताया।

Global Business Summit 2025 में पीयूष गोयल
Global Business Summit 2025: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के नौवें संस्करण के दूसरे दिन रविवार 16 फरवरी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के बेहतर भविष्य बनाने की महत्वाकांक्षाओं, नए आइडियाज, साझेदारी बनाने के बारे में कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश कैसे आगे बढ़ा, कैसे उसका विस्तार हुआ और विकसित हुआ। गोयल ने अपने विशेष संबोधन में विकास के 5 महत्वपूर्ण स्तंभों को बताया।
गोयल ने कहा कि भारत का उदय 5 महत्वपूर्ण स्तंभों पर हुआ है – पहला वैश्विक नेतृत्व, दूसरा अर्थव्यवस्था और निवेश, तीसरा इनोवेशन और इंटरप्रेन्योरशिप, चौथा बुनियादी ढांचा विकास और उपभोग आधारित विकास और पांचवां महिला-आधारित विकास। इन सभी 5 स्तंभों के जरिये भारत इमरजिंग स्टोरी दिखाने में सक्षम रहा है, जैसा कि प्रधानमंत्री ने सही कहा है, जो 10 साल पहले के अनुमान से बहुत आगे बहुत निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
तेजी से हो रहे आर्थिक बदलावों और डिजिटल परिवर्तन के दौर में टाइम्स ग्रुप का ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 बिजनेस और पॉलिसी के भविष्य पर पावरफुल बातचीत को आगे बढ़ा रहा है। इस ऐतिहासिक सभा ने वैश्विक विकास के अगले चरण को आकार देने के लिए दूरदर्शी नेताओं, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाया है।
'Evolve, Emerge, Expand' थीम के तहत ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 शिखर सम्मेलन 15-16 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में हो रहा है, यह सिर्फ एक उच्चस्तरीय सभा से कहीं ज्यादा है। यह एक ऐसी दुनिया में लचीलेपन, इनोवेशन और रणनीतिक विकास का प्रमाण है जो लगातार खुद को फिर से परिभाषित कर रही है। वैश्विक सीईओ, नीति निर्माताओं और अग्रणी विचारकों की उपस्थिति में, चर्चाएं बिजनेस परिवर्तन, नीतिगत बदलावों और भविष्य आकार देने वाली आर्थिक शक्तियों पर गहन चर्चा करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

आदित्य बिड़ला ग्रुप की नई कंपनी का डिमर्जर पूरा, 122 करोड़ शेयर हुए अलॉट; जल्द होगी लिस्टिंग

Suzlon Share Price: दबाव में सुजलॉन एनर्जी का शेयर, आज जारी करेगी Q4 रिजल्ट, जानें क्या है उम्मीद

Stock Market Today: शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, इंफोसिस-Eternal और इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक तेजी

Is Today Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले कर लें चेक

Nifty Prediction: 24700 बना बुल्स के लिए मेक-ऑर-ब्रेक लेवल; सपोर्ट और रेसिस्टेंस पर जानिए एक्सपर्ट्स की राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited