खुलने जा रहा Plada Infotech Services का IPO, जानें GMP समेत बाकी डिटेल

Plada Infotech Services IPO: प्लाडा इन्फोटेक का आईपीओ 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इसके इश्यू में शेयरों का प्राइस 48 रु तय किया गया है। इसके आईपीओ का साइज 12.36 करोड़ रु का है। यानी कंपनी आईपीओ से 12.36 करोड़ रु जुटाएगी।

प्लाडा इन्फोटेक सर्विसेज का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा

मुख्य बातें
  • 29 सितंबर को खुलेगा प्लाडा इन्फोटेक का आईपीओ
  • 5 अक्टूबर तक के लिए मिलेगा निवेश का मौका
  • 20 रु पर है जीएमपी

Plada Infotech Services IPO: प्लाडा इन्फोटेक (Plada Infotech) का आईपीओ (IPO) खुलने जा रहा है। इस कंपनी का आईपीओ शुक्रवार 29 सितंबर को खुलने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी कंपनी जब शेयर बाजार में लिस्ट होती है, तो उसे पहले अपना आईपीओ लाना होता है। आईपीओ एक पब्लिक इश्यू है। आगे जानिए प्लाडा इन्फोटेक के आईपीओ की पूरी डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कब तक के लिए खुलेगा आईपीओ

प्लाडा इन्फोटेक का आईपीओ 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इसके इश्यू में शेयरों का प्राइस 48 रु तय किया गया है। इसके आईपीओ का साइज 12.36 करोड़ रु का है। यानी कंपनी आईपीओ से 12.36 करोड़ रु जुटाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed