अब HP-Dell-Lenovo समेत कई कंपनियां भारत में बनाएंगी लैपटॉप, PLI स्कीम का उठाएंगी फायदा

HP-Dell To Make Laptop In India: इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक जिन लैपटॉप-टैबलेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने पीएलआई स्कीम के तहत आवेदन किया है, उनमें एचपी, डेल, आसुस, ऐसर और लेनोवो शामिल हैं।

एचपी-डेल भारत में लैपटॉप बनाएंगी

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां बनाएंगी भारत में लैपटॉप
  • एचपी-डेल और लेनोवो ने किया अप्लाई
  • मेक इन इंडिया पर सरकार का फोकस
HP-Dell To Make Laptop In India: एचपी (HP) और डेल समेत करीब 38 इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां ऐसी है, जो अब भारत में लैपटॉप बनाएंगी। लैपटॉप के अलावा ये कंपनियां भारत में टैबलेट्स और सर्वर भी तैयार करेंगी। इसके लिए इन कंपनियों ने केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के तहत आवेदन किया है, जो कि इनसेंटिव प्रोग्राम है।
संबंधित खबरें
केंद्र सरकार का फोकस अपने 'मेक इन इंडिया' (Make In India) इनीशिएटिव पर है, जिसका मकसद मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाना है। इस प्रोग्राम के तहत कई ग्लोबल कंपनियों ने भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए हैं। वहीं कुछ ने भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
संबंधित खबरें
End Of Feed