PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी
PM Internship Yojana: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत समस्तीपुर सहित कई जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है। इस योजना में हर माह 5,000 रुपये स्टाइपेंड के साथ-साथ 6,000 रुपये यात्रा भत्ता भी मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च !

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
PM Internship Yojana: युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अब बिहार के समस्तीपुर जिले में भी लागू की गई है। इस योजना के तहत जिला नियोजनालय विभाग प्रतिष्ठित कंपनियों के सहयोग से युवाओं को इंटर्नशिप के सुनहरे अवसर प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर नौकरियों के लिए तैयार किया जा सकेगा। इस योजना में समस्तीपुर की प्रमुख कंपनियों, जैसे सुधा डेयरी, सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और योग्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए आमंत्रित कर रही हैं।
इंटर्नशिप के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन
समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
इसके अलावा, यात्रा व्यय के लिए 6,000 रुपये का आकस्मिक भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत 12 महीनों तक इंटर्नशिप का लाभ उठाया जा सकता है।
सरकारी बीमा योजना का भी लाभ
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक इंटर्न का जीवन बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किया जाएगा, जिसका प्रीमियम सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
पहले चरण में 85 युवाओं को मिलेगा मौका
जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, पहले चरण में 85 युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। भविष्य में कंपनियों की मांग को ध्यान में रखते हुए और अधिक युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
योजना का लक्ष्य: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा अवसर
सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देने का लक्ष्य रखा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्रों में व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनके रोजगार के अवसर बढ़ सकें। युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।
IANS इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

जनता परेशान! Paytm और PhonePe से नहीं हो रहा भुगतान; देशभर में UPI सेवाएं प्रभावित

आ गया प्रोटीन से भरा दूध, दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने किया लॉन्च; ‘प्रोमिल्क' के लिए चुकाने होंगे इतने दाम

Share Market Today: 7 दिनों की तेजी थमी, शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 728 तो निफ्टी 181 अंक गिरा

Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 99000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट

Investor Connect Meet: बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार, CM बोले, 'सुशासन का मॉडल स्टेट बन रहा छत्तीसगढ़'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited