होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

PM Internship Yojana: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत समस्तीपुर सहित कई जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है। इस योजना में हर माह 5,000 रुपये स्टाइपेंड के साथ-साथ 6,000 रुपये यात्रा भत्ता भी मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च !

PM Internship Scheme 2025PM Internship Scheme 2025PM Internship Scheme 2025

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

PM Internship Yojana: युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अब बिहार के समस्तीपुर जिले में भी लागू की गई है। इस योजना के तहत जिला नियोजनालय विभाग प्रतिष्ठित कंपनियों के सहयोग से युवाओं को इंटर्नशिप के सुनहरे अवसर प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर नौकरियों के लिए तैयार किया जा सकेगा। इस योजना में समस्तीपुर की प्रमुख कंपनियों, जैसे सुधा डेयरी, सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और योग्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए आमंत्रित कर रही हैं।

इंटर्नशिप के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन

समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा, यात्रा व्यय के लिए 6,000 रुपये का आकस्मिक भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत 12 महीनों तक इंटर्नशिप का लाभ उठाया जा सकता है।

End Of Feed