इस दिन आएगा PM Kisan की 14वीं किश्त का पैसा, जानें रजिस्ट्रेशन की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

PM Kisan 14th Installment: छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थी और पात्र किसानों को तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए जाते हैं।

PM Kisan 14th Installment

28 जुलाई को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

मुख्य बातें
  • 28 जुलाई को आएगी पीएम किसान की 14वीं किश्त
  • 13 किश्त का पैसा मिल चुका है
  • सालाना 2000 रु की 3 किश्तें लाभार्थियों को दी जाती हैं

PM Kisan 14th Installment: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के तहत 14वीं किश्त का पैसा जारी करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 28 जुलाई को लगभग 8.5 करोड़ पीएम किसान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का पैसा जारी करेंगे।

पीएम मोदी पीएम किसान के पात्र लाभार्थियों को पैसा ट्रांसफर करने के साथ ही 28 जुलाई को सुबह 11 बजे किसानों के साथ भी बातचीत करेंगे। अब तक इस योजना की 13 किश्त जारी की गई हैं। यदि आप इस स्कीम का फायदा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हम आपको यहां इसकी पूरी प्रोसेस बताएंगे।

ये भी पढ़ें - अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता

सालाना मिलते हैं 6 हजार रु

छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थी और पात्र किसानों को तीन किश्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए जाते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

पीएम किसान योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट्स चाहिए

  • नागरिकता प्रमाण
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट्स
  • बैंक खाते की डिटेल
  • जमीन के कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड

कैसे करें अप्लाई

योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आप राजस्व अधिकारियों/ग्राम पटवारी से संपर्क कर सकते हैं और पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी डिटेल प्रदान कर सकते हैं। आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर जरूरी शुल्क जमा करके भी अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करा सकते हैं।

आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसकी प्रोसेस आगे चेक करें।

ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • pmkisan.gov.in पर जाएं
  • फार्मर्स कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें
  • 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें
  • रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन का चयन करें
  • आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें, राज्य चुनें और 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें
  • ओटीपी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोसीड करें
  • बाकी डिटेल दर्ज करें जैसे कि राज्य, जिला, बैंक डिटेल और पर्सनल डिटेल चुनें। आधार के अनुसार अपनी डिटेल दर्ज करें
  • 'सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन' पर क्लिक करें
  • एक बार जब आपका आधार ऑथेंटिकेशन सफल हो जाए, तो अपनी जमीन की डिटेल दर्ज करें, अपने सपोर्टिंग दस्तावेज़ अपलोड करें और सेव पर क्लिक करें

स्क्रीन पर दिखेगा मैसेज

आपको अपनी स्क्रीन पर कंफर्मेशन या रिजेक्शन का मैसेज प्राप्त होगा। ध्यान रहे कि गलत डिक्लेरेशन यानी जानकारी के मामले में, योजना का जो पैसा मिला होगा, उसकी वसूली की जाएगी। साथ ही कानून के अनुसार अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited