PM Kisan 14th Installment: 8.5 करोड़ किसानों को मिली पीएम किसान की 14वीं किश्त, ऐसे चेक करें आपको मिले या नहीं

PM Kisan 14th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आज पीएम किसान योजना (PM Kisan) की 14वीं किश्त जारी कर दी। इसके तहत लगभग 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को लगभग 17,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।

PM Kisan 14th Installment

पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त जारी

मुख्य बातें
  • पीएम किसान की 14वीं किश्त हो गई ट्रांसफर
  • 8.5 करोड़ किसानों को मिला पैसा
  • पीएम मोदी ने जारी की 14वीं किश्त

PM Kisan 14th Installment:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के सीकर में आज पीएम किसान योजना (PM Kisan) की 14वीं किश्त जारी कर दी। इसके तहत लगभग 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।

ये भी पढ़ें - GST on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग पर यू टर्न के मूड में सरकार, क्या इस बात का सता रहा डर

देख सकते हैं लाइवआप इस लिंक पर जाकर पीएम मोदी का संबोधन लाइव देख सकते हैं।

1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र

पीएम मोदी ने पीएम किसान की 14वीं किश्त जारी करने के बाद कहा कि ये पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा किया गया है। उन्होंने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान समृद्धि केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ होगा।

मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने डिजिटल कॉमर्स के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने की शुरआत की। उन्होंने 5 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया, जबकि 7 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखी।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • 1.75 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र और खोले जाएंगे
  • सरकार का ध्यान किसानों के खर्चे कम करने पर है
  • पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी योजना, जिसमे किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं
  • आज की 14वीं किश्त समेत 2.60 लाख करोड़ रु से भी रुपये ज्यादा किसानों के बैंक खाते में भेजे गए
  • इन पैसों ने किसानों को अनेक छोटे खर्चे निपटाने में मदद की
  • सरकार किसानों का पैसा बचा रही और यूरिया की कीमत इसका एक उदाहरण है
  • कोरोना और उसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध से बाजार में उथल-पुथल मच गई, फर्टिलाइजर मार्केट में तूफान आ गया, मगर हमारी सरकार ने किसानों पर असर नहीं पड़ने दिया
  • भारत में यूरिया की बोरी की कीमत 266 रु है, जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 800 रु कीमत, बांगलादेश में 720 रु, चीन में 2100 रु, अमेरिका में 3000 रु है

सल्फर कोटेड 'यूरिया गोल्ड' लॉन्च

आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सल्फर कोटेड 'यूरिया गोल्ड' भी लॉन्च किया। 'यूरिया गोल्ड' का मकसद मिट्टी की कमी से निपटना और किसानों के लिए इनपुट लागत को कम करना है। यूरिया गोल्ड आर्थिक व्यवहार्यता और दक्षता दोनों के मामले में मौजूदा नीम-कोटेड यूरिया से बेहतर है।

पीएम मोदी ने राजस्‍थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी किया।

ऐसे चेक करें अपना बेनेफिशियरी स्टेटस

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना स्टेटस चेक करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर ही आपको "Know your Status" सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा
  • आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा
  • साथ में कैप्चा कोड डालें
  • इससे आपको अपना डेटा हासिल हो जाएगा

कब शुरू हुई थी स्कीम

पीएम किसान योजना का पैसा किसानों को उनकी डेली जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और उनके कल्याण में योगदान देगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम -किसान) 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई। ये दिसंबर 2018 से प्रभावी एक केंद्रीय योजना है।

योजना के तहत, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के जरिए देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भेजे जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited