PM Kisan के तहत मिलने वाला अटक सकता है लाभ! किसानों को कराना पड़ेगा यह काम

PM-Kisan Samman Nidhi E-KYC: उन्होंने आगे बताया कि ई-केवाईसी सत्यापन न होने पर लाभार्थी किसानों को आगामी किश्तों से वंचित रहना पड़ सकता है।

pm kisan farmers

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

PM-Kisan Samman Nidhi E-KYC: प्रधानमंत्री-किसान योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) का फायदा पाने वाले किसानों को 31 दिसंबर, 2022 तक अपना ई-केवाईसी सत्यापन कराना जरूरी होगा। राजस्थान के नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) मेघराज सिंह रतनू ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को शनिवार (19 नवंबर, 2022) को बताया कि पीएम-किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों के लिए 31 दिसंबर, 2022 तक ई-केवाईसी सत्यापन कराना जरूरी कर दिया गया है। ऐसा इसलिए, ताकि उन्हें योजना के तहत सभी लाभ सुचारू रूप से मिल सकें।

उन्होंने आगे बताया कि ई-केवाईसी सत्यापन न होने पर लाभार्थी किसानों को आगामी किश्तों से वंचित रहना पड़ सकता है। इसके लिए लाभार्थी किसानों को ई-मित्र केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली से ई-केवाईसी सत्यापन पूरा कराना होगा। सभी ई-मित्र केंद्र पर ई-केवाईसी के लिए शुल्क 15 रुपये प्रति लाभार्थी (कर सहित) निर्धारित किया गया है। किसानों को इस योजना में आगामी किस्त का लाभ ई-केवाईसी पूर्ण होने पर ही मिलेगा।

वैसे, लाभार्थी ई-केवाई से जुड़ा काम पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के जरिए किया जा सकता है। आप जब इस वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां होम पेज पर डैशबोर्ड में "फार्मर्स कॉर्नर" का विकल्प मिलेगा। आप उस पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ेंगे तब नया पेज/टैब खुल जाएगा। अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर देकर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ई-केवाईसी करनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited