PM KISAN की आज आएगी किस्त, इस तरह चेक करें पेमेंट डिटेल्स

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment and Payment Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र कर्नाटक में आज कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। और वह किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी करेंगे। इसके तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये आएंगे।

pm kisan

PM किसान सम्मान निधि के तहत खाते में आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment and Payment Status: किसानों के लिए अच्छी खबर है, होली के पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। इसके तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये आएंगे। खाते में 13 वीं किस्त आई की नहीं, इसे चेक करने का आसान तरीका है। जो कि आधार नंबर से चेक किया जा सकता है।
कर्नाटक से जारी करेंगे मोदी पैसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र कर्नाटक में आज कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी के तहत वह किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी करेंगे। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।
केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, योजना के तहत 22 फरवरी, 2022 तक लगभग 11.78 करोड़ किसानों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। और पूरे भारत में इस योजना के पात्र लाभार्थियों को विभिन्न किस्तों में 1.82 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
इसके अलावा एक अहम बात यह है कि योजना की किस्त पाने के लिए किसानों की ई-केवाईसी होना जरूरी है।क्योंकि अगर किसी पात्र लाभार्थी की ई-केवाईसी नहीं हुई है तो 13वीं किस्त का पैसा अटक भी सकता है।
ऐसे करें चेक
पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www. pmkisan.gov.in पर जाएं। और वहां होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें। जहां बेनेफिशरी स्टेटस दिखेगा, उसे क्लिक करने पर नया पेज खोलने के लिए आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर को फीड कर अपने पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited