अभी तक बैंक अकाउंट में नहीं आई पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, तो ये उपाय आएंगे काम
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 27 फरवरी को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजा गया था। पर यदि आप उन किसान में शामिल हैं जिनकी किश्त किसी वजह से अटक गई है, तो इसे कैस पा सकते हैं इसके बारे में बता रहे हैं।
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में आवेदन करते समय अकाउंट नंबर, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह से भी आपके पैसे अटक सकते हैं।
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 27 फरवरी को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजा गया था। पर यदि आप उन किसान में शामिल हैं जिनकी किश्त किसी वजह से अटक गई है, तो इसे कैस पा सकते हैं इसके बारे में बता रहे हैं।संबंधित खबरें
कृषि विभाग से संपर्क करेंसंबंधित खबरें
पीएम किसान योजना में आवेदन करते समय अकाउंट नंबर, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह से भी आपके पैसे अटक सकते हैं। आपकी जानकारियां सही हैं या नहीं, इसे जानने के लिए pmkisan.gov.in पर जाकर इसे चेक करना चाहिए। अगर ये जानकारियां गलत हैं तो तुरंत ठीक कर लें। अगर ये सब सही है फिर भी आपके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो तुरंत कृषि विभाग को कॉल करें।संबंधित खबरें
इन नंबरों पर कॉल करके पा सकते हैं समाधानसंबंधित खबरें
अगर आपकी 13वीं किस्त अभी तक नहीं मिली है तो आप 011-24300606 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। अन्य विकल्प के रूप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर (155261) और टोल फ्री (18001155266) नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी के लिए पीएम किसान के लैंडलाइन नंबर 011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, किसान pmkisan-ict@gov.in पर भी ईमेल किया जा सकता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited