PM Kisan : 16वीं किस्त न अटके, इसलिए तुरंत करें ये काम

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी होने पहले आवेदन से जुड़ी त्रुटियों को जल्द ठीक कर लें। नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए 16वीं किस्त जारी होने से पहले त्रुटियों को ठीक कर लें। अगर ऑनलाइन आवेजन करते हैं तो उसे एक बार फिर जांच कर लें। आखिरी फरवरी या मार्च महीने में 2000 रुपए की किस्त जारी ही जा सकती है।

पीएम किसान की अगली किस्त के लिए कर लें ये काम

PM Kisan Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत पात्र किसानों को चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए की तीन किस्त दी जाती है। इस स्कीम के तहत एक साल में किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं। अब तक 15 किस्त जारी हो चुके हैं। अब किसानों को 16वीं किस्त जारी की जानी है। किसान इसका इंतजार कर रहे हैं। यह कब जारी होगी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

इस स्कीम के तहत उन्हीं किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए किस्त ट्रांसफर की जाती है जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। कई बार वैसे किसान भी फर्जी तरीके से इसका लाभ उठा लेते हैं जो इसके लिए पात्र नहीं है। इसे रोकने के लिए नियम बनाए गए हैं। सरकार द्वारा सख्ती बरतने के बाद पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या कमी आई है। इसलिए जब भी आप पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं तो सही जानकारी दें।

End Of Feed