PM Kisan Yojana Payment: नहीं मिले 2000 रु? तुरंत करें ये काम, मिलेगा पूरा पैसा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Kist/Installment Payment Status: केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जो अन्नदाताओं के लिए सबसे सफल योजनाओं में से एक है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: नहीं मिली 12वीं किस्त? तुरंत करें ये काम, मिलेगा पूरा पैसा

मुख्य बातें
  • पीएम किसान योजना में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये का लाभ होता है।
  • इसके अंतर्गत किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार की तीन किस्तें दी जाती हैं।
  • यह आर्थिक मदद सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डाला जाता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Kist/Installment Payment Status: 17 अक्तूबर 2022 का दिन देश के करोड़ों किसानों के लिए बहुत बड़ा दिन था। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त जारी की थी। पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की गई थी। लेकिन इस बीच कई किसान ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट में किस्त के पैसे अब तक नहीं आए हैं। अगर आपके बैंक अकाउंट में भी 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो परेशानी की बात नहीं है। आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और बकाया राशि प्राप्त कर सकते हैं।

इस नंबर पर करें कॉल

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों (PM Kisan Yojana Beneficiary) के बैंक अकाउंट में 12वीं किस्त भेज दी गई है। लेकिन अगर आपको अब तक पैसे नहीं मिले हैं तो हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 011-24300606 पर कॉल करें। इसके अलावा आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

End Of Feed