Budget 2024 PM Kisan Yojana: बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री, नैनो यूरिया, डेयरी, मछली पालन समेत किसानों के लिए किये गए कई बडे़ ऐलान
Budget 2024: Modi Govt Likely To Increase PM Kisan Scheme Installment (पीएम किसान योजना पर बड़ा फैसला): बजट में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पैसों आवंटन बढ़ाया जा सकता है। किसानों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी संभव है। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अंतरिम बजट में प्रमुख कृषि क्षेत्र की योजनाओं के लिए आवंटन में जबरदस्त वृद्धि कर सकती है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आखिरी प्रमुख आर्थिक दस्तावेज होगा।
Budget 2024 PDF in Hindi Direct Link | Watch Nirmala Sitharaman Speech in Hindi Online Live Here
Budget 2024 Kisan Live Update: किसानों के लिए हुए ये ऐलान
Budget 2024 Income Tax Live Updates: किसानों के लिए किये गए कई बडे़ ऐलान
सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार डेयरी किसानों को समर्थन देने के लिए योजना लाएगी। कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों में नैनो यूरिया का उपयोग किया जाएगा। रूफटॉप सोलर’ परियोजना के तहत एक करोड़ परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। ऑयल सीड में देश को आत्मनिर्भर बनाए जाएंगे। मतस्य संपदा को बढ़ावा दिया जाएगा। एक्वा कल्चर को दो गुना किया जायेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत हर साल 11.8 करोड़ किसानों को सीधी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें सीमांत और छोटे किसान भी शामिल हैं। पीएम फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा दिया जाता है। ये किसानों को देश और दुनिया के लिए भोजन पैदा करने में सहायता कर रहे हैं।Budget 2024 PM Kisan Live Update: 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 'हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है| खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है। 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है। 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।'Budget 2024 PM Kisan Live Update: किसान और गरीब हमारी प्राथमिकताएं-वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों/अन्न दाता की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: 1.8 करोड़ किसानों को दी गई इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार की सुविधा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार ने 1,361 मंडियों को एकीकृत किया है और 3 लाख करोड़ रुपए के व्यापार के साथ 1.8 करोड़ किसानों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह क्षेत्र समावेशी और उच्च विकास के लिए तैयार है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: 11.8 करोड़ किसानों को दी जा रही है वित्तीय सहायता- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत हर साल सीमांत और छोटे किसानों समेत 11.8 करोड़ किसानों को सीधी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा दिया जाता है। ये किसानों को देश और दुनिया के लिए भोजन पैदा करने में सहायता कर रहे हैं।Budget 2024 PM Kisan Live Update: लोगों तक विकास पहुंचना शुरू हुआ- सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विकास का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया। देश को एक नया उद्देश्य मिला। पीएम मोदी के तहत दूसरे कार्यकाल में सरकार ने अपने एजेंडे को दोगुना कर दिया।Budget 2024 Income Tax Live Updates: स्टैंडर्ड कटौती में हो सकती है वृद्धि
धारा 16(आईए) के तहत वेतनभोगी व्यक्ति वेतन राशि या 50000 रुपए, जो भी कम हो उसकी अधिकतम मानक कटौती (standard deduction) का दावा कर सकते हैं। वेतनभोगी वर्ग को उम्मीद है कि इसे बढ़ाकर 75,000 रुपए किया जाएगा।Budget 2024 PM Kisan Live Update: इनकम टैक्स और जीएसटी से टैक्स कलेक्शन बढ़ने के अनुमान ने बढ़ाई उम्मीद
Budget 2024 PM Kisan Live Update: इनकम टैक्स और जीएसटी से टैक्स कलेक्शन बढ़ने के अनुमान ने बढ़ाई उम्मीदइनकम टैक्स और जीएसटी से टैक्स कलेक्शन बढ़ने के अनुमान से यह साफ है कि सरकार चुनावी वर्ष में मनरेगा, ग्रामीण सड़क, पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी सामाजिक योजनाओं अधिक से अधिक खर्च कर सकती है। इससे उम्मीद की जा रही है कि बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान हो सकता है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: एमएसपी समेत किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर संभव
बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान की उम्मीदें लगाई जा रही है। किसानों की उपज बढ़ाने, आमदनी बढ़ाने के साथ ही फसल को सही स्थान पर पहुंचाने तक के लिए भी सरकार बड़े ऐलान कर सकती हैं। इसके साथ ही फसलों के भंडारण, एमएसपी और ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित मामलों को भी बजट में शामिल किया जा सकता है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: पीएम किसान में फिलहाल 6 हजार रुपए सालाना मिलता है
फिलहाल पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपए भेजती है। ये रकम तीन किस्तों में किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है। हर 4 महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं। इस योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2019 के अंतरिम बजट में किया था। इस योजना के तहत 16वीं किस्त का पैसा फरवरी से मार्च के बीच किसानों के खाते में आने की उम्मीद है।PM Kisan Live Update: अगर किस्त की राशि बढ़ी तो कब मिलेगा किसानों को?
अगर अंतरिम बजट में किस्त राशि की प्रस्तावित योजना को बढ़ा हुआ लाभ मिलता है तो यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये बढ़े हुए लाभ अप्रैल 2024 से ही लागू होंगे। इसका मतलब है कि 16वीं किस्त के दौरान, जो अप्रैल 2024 से पहले आएगी। लाभार्थी पुराने और मौजूदा नियम के अनुसार केवल 2,000 रुपए प्राप्त करने के पात्र होंगे। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि किस्त राशि की प्रस्तावित योजना लाभार्थियों को किस्तों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक सरकारी पहल है।Budget 2024 Live Update: बढ़ सकता है गन्ने का समर्थन मूल्य
पश्चिमी यूपी के किसान की मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 425 रुपए से लेकर 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए तो क्या आज वित्तमंत्री उन्हें अपने बजट पर राहत देंगी, इस पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।Budget 2024 PM Kisan Live Update: करीब 11 करोड़ किसानों को होगा फायदा
अधिकारियों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार संभवतः पीएम-किसान योजना के तहत ट्रांसफर धन की राशि बढ़ाएगी, जो वर्तमान में 6,000 रुपए सालाना तय है, जिससे करीब देश भर में 11 करोड़ भूमि-धारक किसानों को बढ़ावा मिलेगा।Budget 2024 PM Kisan Live Update: खेती योग्य भूमि वाले किसानों के लिए भी हो सकता है ऐलान
पीएम-किसान योजना के तहत सरकार ने 15 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान), एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना, का उद्देश्य देश भर में सभी खेती योग्य भूमि वाले किसान परिवारों को कुछ मानदंडों के अधीन वित्तीय सहायता प्रदान करना है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: कितने बजे से शुरू होगा बजट?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा। इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इस बार का बजट खास है। कारण है कि यह लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पेश किया जा रहा है। ऐसे में सभी की नजरें इस पर टिकी हैं। उम्मीद है कि सीतारमण हर वर्ग के लोगों के लिए खजाना खोल देंगी।Budget 2024 PM Kisan Live Update: बढ़ सकता है पीएम-जेएवाई बीमा कवर
सरकार सभी के लिए स्वास्थ्य कवरेज बढ़ाने के प्रस्ताव को आगे बढ़ा रही है, सूत्रों का कहना है कि अंतरिम बजट में प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) बीमा कवर को 50% तक बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: पीएम किसान के लाभ के लिए इस तरह भी हो सकता है ई-केवाईसी
पीएम किसान का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। यहां आप बायोमैट्रिक केवाईसी (Biometric E-KYC) करवा सकते हैं। अगर आप खुद से ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करने पर आपको चार्ज देना होगा।Budget 2024 PM Kisan Live Update:पीएम किसान का पैसा बढ़ने से पहले करा लें KYC, कैसे करें ई-केवाईसी
- बजट में पीएम किसान की राशि बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसलिए केवाईसी जल्द करा लें।
- आपको पीएम किसान पोर्टल (http://pmkisan.gov.in) पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
- अब नीचे ड्रॉपडाउन पर ई-केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- आप अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card) दर्ज करें।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
PM Kisan Live Update: पीएम किसान का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूर करवाएं
पीएम किसान योजना में सालाना 6,000 रुपए की राशि देती है, उसे इस बजट में बढ़ाकर 9 से 10 हजार रुपए किए जाने की संभावना है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसान के अकाउंट में 2,000 रुपए की राशि दी जाती है। अब 3000 रुपए होने की संभावना है। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (PM Kisan Ekyc) करवाना होता है।PM Kisan Live Update: तीन प्रमुख घोषणाओं में से एक होगी पीएम किसान बजट की बढ़ोतरी
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अर्थशास्त्रियों का मानना है कि किसानों के लिए पीएम किसान योजना में भुगतान में वृद्धि केंद्रीय बजट 2024 के दौरान अपेक्षित तीन प्रमुख सामाजिक क्षेत्र की घोषणाओं में से एक है। अर्थशास्त्रियों ने यह भी कहा कि केंद्र की आवास योजना, पीएम आवास योजना, बजट 2024 प्रस्तुति के दौरान सरकार के प्रमुख फोकस में से एक होगी।Budget 2024 PM Kisan Live Update: पीएम किसान स्कीम की राशि में 50% की वृद्धि संभव
पिछले साल के बजट के मुताबिक पीएम किसान योजना का परिव्यय 60,000 रुपए करोड़ था। इस वर्ष इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कल्याणकारी योजनाओं के अलावा, केंद्र से पूंजीगत व्यय पर जोर जारी रखने की उम्मीद है, क्योंकि निजी क्षेत्र का निवेश अभी भी सभी क्षेत्रों में नहीं बढ़ रहा है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: महिला किसानों पर होगा फोकस
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत महिला किसानों पर फोकस किया जाएगा। इसी कड़ी में बीते दिनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी महिलाओं को जोड़ा गया है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: किसानों को मिल सकती है 3000 रुपए प्रति किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6000 रुपए सालाना को बढ़ाकर 9000 रुपए सालाना किया जा सकता है। ऐसे में किसानों को 2000 की जगह हर किस्त में 3000 रुपए मिल सकते हैं।Budget 2024 PM Kisan Live Update: किसान भी आएंगे लोन नेटवर्क में
सरकार कृषि लोन पर अधिक ध्यान दे रही है। सरकार छूटे हुए पात्र किसानों की पहचान करने और उन्हें लोन नेटवर्क में लाने के लिए कई अभियान भी चला रही है।PM Kisan Live Update: एग्री लोन टारगेट बढ़ने की उम्मीद
सरकारी आंकड़ों के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के नेटवर्क के माध्यम से 7.34 करोड़ किसानों ने लोन प्राप्त किया है। सरकार इस संख्या को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सूत्रों के अनुसार सरकार आगामी अंतरिम बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए कृषि लोन लक्ष्य यानी एग्रीकल्चर लोन टारगेट को 25 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।PM Kisan Live Update: लक्ष्य से ज्यादा रह सकता है कृषि लोन
बीते 10 साल से कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए कर्ज वितरण टारेगट से ज्यादा रहा है। 2023-24 में दिसंबर तक 9 महीनों के दौरान 20 लाख करोड़ रुपए के कृषि लोन टारगेट का 82 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। इन महीनों में प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने करीब 16.37 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटा है। ऐसे में अनुमान है कि 2023-24 में भी कृषि लोन लक्ष्य से ज्यादा रह सकता है।Budget 2024 PM Kisan Live Update:किसान लोन पर बढ़ सकती है छूट सीमा
बैंकों या वित्तीय संस्थानों से मिलने वाले 3 लाख रुपए तक के शॉर्ट टर्म लोन पर 2 प्रतिशत की ब्याज छूट मिलती है यानी किसानों को 7 प्रतिशत की रियायती दर पर शॉर्ट टर्म के लिए लोन मिल जाता है। यही नहीं समय पर कर्ज का भुगतान करने वाले किसानों को हर साल 3 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज छूट भी मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि छूट सीमा बढ़ सकती है।PM Kisan Live Update: बजट में भंडारण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
अंतरिम बजट में विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कृषि में बर्बादी को कम करने के लिए भंडारण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।Budget 2024 PM Kisan Live Update: बढ़ेगा कृषि लोन का लक्ष्य
सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए कृषि लोन के लक्ष्य को बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ रुपए करने की घोषणा कर सकती है और यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक पात्र किसान की संस्थागत ऋण तक पहुंच हो। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का कृषि लोन लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपए है।PM Kisan Live Update:किसानों को मिल सकता है 10 रुपए सालाना
मीडिया रिपोर्ट़्स में कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त बढ़ाकर 8 हजार या 10 हजार रुपए की जा सकती है। इसके जरिए एक बड़े वर्ग या लाभार्थियों को रिझाने की कोशिश हो सकती है।Budget 2024 PM Kisan Yojana Amount: 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को हर साल 3 समान किस्तों में कुल 6000 रुपए दिए जाते हैं। स्कीम का फायदा 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल भी रहा है। अब 5 साल बाद एक बार फिर इस स्कीम में पैसे बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।पीएम किसान योजना 2024: 2019 के अंतरिम बजट में ऐलान हुआ था पीएम किसान सम्मान निधि
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले जब वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया तब किसानों के लिए अहम स्कीम की शुरुआत की गई थी। यह स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि था। जिसके तहत किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा ट्र्रांसफर किया जाता है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: इन योजनाओं पर अधिक खर्च कर सकती है सरकार
सूत्रों मुताबिक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 1 लाख करोड़ रुपए अधिक हो सकता है। मनरेगा, ग्रामीण सड़क, पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी सामाजिक योजनाओं के लिए अधिक से अधिक पैसा आवंटित करने की उम्मीद है।Pm kisan yojana live Update: फसलों पर होगा ध्यान
रिपोर्ट के मुताबकि फसल सेगमेंट को 2023-24 में मिले 17,000 करोड़ रुपए के मुकाबले करीब 18,000 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। वहीं गेहूं और चावल की तुलना में बाजरा, दलहन और तिलहन पर रिसर्च, नई बीज किस्में और जिलेवार बीज योजना पर भी ध्यान दिया जाएगा।PM Kisan Samman Nidhi Live Updates: पीएमएफबीवाई 17% बढ़ सकती है राशि
पीएम फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए आवंटन राशि 17% बढ़ाई जा सकती है, जो 2023-24 के लिए 13,625 करोड़ रुपए थी।Budget 2024 PM Kisan Live Update: पीएम किसान के लिए 30% बढ़ सकती राशि
एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम-किसान के लिए आवंटिक राशि में 30% की बढ़ोतरी की जा सकती है। 2023-24 के लिए पीएम किसान योजना की राशि 60,000 करोड़ रु थी।Budget 2024 PM Kisan Live Update: पिछले बजट से 39% अधिक मिल सकता है पैसा
दो लाख करोड़ रुपए की राशि कृषि मंत्रालय के लिए 2023-24 के लिए आवंटित की गई 1.44 लाख करोड़ रुपए की राशि से 39% अधिक हो सकती है।PM Kisan Live Update: 9000 रुपए हो सकती है पीएम किसान की राशि
पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को सालाना 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 9 हजार रुपए किया जा सकता है। बजट में ऐलान संभव है।Budget 2024 PM Kisan Live Update: किसानों के लिए 2 लाख करोड़ हो सकते है अलॉट
केंद्रीय बजट 2024-25 में किसानों को सपोर्ट करने के लिए कृषि मंत्रालय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए अलॉट किए जा सकते हैं। इस फंड से किसानों के लिए चल रही सरकार की उन योजनाओं को सहारा मिलेगा, जिनका मकसद किसानों की इनकम बढ़ाना है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited