PM Kisan Yojana:6000 रु पाने के लिए किसानों को करना होगा ये काम,लगेंगे सिर्फ 15 रुपये
PM Kisan Yojana e-KYC: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी कराने की कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के लिए केवाईसी अनिवार्य है।
PM Kisan Yojana:6000 रु पाने के लिए किसानों को जरूर करना होगा ये काम,लगेंगे सिर्फ 15 रुपये
PM Kisan Yojana e-KYC: सरकार की अन्य प्रमुख योजनाओं की तरह, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) या पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए भी ईकेवाईसी करवाना आवश्यक है। जो किसान केवाईसी नहीं कराते हैं, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलता है। उल्लेखनीय है कि योजना का लाभ एक साल में तीन समान किस्तों में प्रदान किया जाता है। सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में हर 4 महीने की अवधि में एक साल में कुल 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अगर आप भी आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा, जैसे केवाईसी।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट के अनुसार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है, अन्यथा वे योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी शुल्क (PM Kisan eKYC charges)
लाभार्थी ऑनलाइन ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उनके निकटतम सीएससी (CSC) या वसुधा लोकेशन से बायोमेट्रिक मेथड के माध्यम से ईकेवाईसी अपडेट के लिए 15 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है। लाभार्थी मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल से भी अपना आधार लिंक कर सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार की ओर से 15 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
पीएम किसान ईकेवाईसी को कैसे करें अपडेट? (How to complete eKYC in PM Kisan Yojana)
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट, pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब Pm Kisan Ekyc पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
- ऑथेंटिकेशन के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited