PM Kusum Yojana 2023: बंजर जमीन पर सब्सिडी में लगाएं सोलर पंप, 25 साल बिजली बेच कर कमाएं लाखों; जानें पूरी स्कीम

PM Kusum Yojana 2023: इस योजना में किसान 60 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप अपने खेत या बंजर जमीन पर भी लगवा सकते हैं। सरकार की इस योजना से किसानों को 25 साल तक बिना टेंशन रेगुलर इनकम मिलने में मदद मिलेगी। पीएम कुसुम योजना साल 2019 में शुरू हुई थी।

PM Kusum Yojana 2023: किसानों को सोलर पंप के लिए सब्सिडी दी जाती है।

मुख्य बातें
  • बिजली को वितरण कंपनी को बेच पाएंगे
  • सोलर प्लांट के लिए जमीन विद्युत सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में जरूरी
  • हर साल प्रति एकड़ 60 हजार से 1 लाख रुपए तक की आमदनी

PM Kusum Yojana 2023: केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। ऐसे में आज हम आपको प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum) के बारे में बता रहे हैं। इसमें किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना में किसान 60 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप अपने खेत या बंजर जमीन पर भी लगवा सकते हैं। सरकार की इस योजना से किसानों को 25 साल तक बिना टेंशन रेगुलर इनकम मिलने में मदद मिलेगी। पीएम कुसुम योजना साल 2019 में शुरू हुई थी।

संबंधित खबरें

बिजली बेच कर कमाएं पैसा

संबंधित खबरें

इस योजना से किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल दिए जाते हैं, इससे वे बिजली बनाकर और उसका अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर बची हुई बिजली को बेच भी सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। बिजली को वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचा जा सकता है। सोलर प्लांट लगवाने के लिए जमीन विद्युत सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए। किसान सोलर प्लांट खुद या डेवलपर को जमीन पट्टे पर देकर लगवा सकते हैं। सोलर पैनल 25 साल तक चलेगा और इसका रखरखाव भी आसान है। इससे जमीन के मालिक या किसान को हर साल प्रति एकड़ 60 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक की आमदनी अगले 25 साल तक हो सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed