First Cabinet Meeting of 2025: साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक रही किसानों के नाम, फसल बीमा योजना के लिए बढ़ाई गई राशि

First Cabinet Meeting of 2025: साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट की बैठक हुई। साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित रही। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाया गया है।

2025 की पहली कैबिनेट बैठक

मुख्य बातें
  • 2025 की पहली कैबिनेट बैठक हुई
  • फसल बीमा योजना के लिए राशि बढ़ाई गयी
  • इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के लिए नए फंड का ऐलान

First Cabinet Meeting of 2025: साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट की बैठक हुई। साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित रही। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाया गया है। इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के लिए 800 करोड़ रु का फंड बनाया गया है। किसान बीमा योजना से ओबीसी, एसटी और एससी समुदायों के 57 प्रतिशत बीमित किसानों को लाभ मिला है।

ये भी पढ़ें -

2025 की पहली कैबिनेट बैठक

DAP कंपनियों के लिए विशेष पैकेज

आज हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों में डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक बनाने वाली कंपनियों के लिए एक विशेष पैकेज को मंजूरी दी गई है। इस पहल में डीएपी उत्पादकों के लिए मौजूदा सब्सिडी के अलावा वित्तीय सहायता भी शामिल है।

End Of Feed