भारत को लेकर एलन मस्क के प्लान पर बोले PM, ‘पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का होना चाहिए’

एलन मस्क इस महीने के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि एलन मस्क भारत में बड़ी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और इसीलिए जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी से जब इस बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से आने वाली इन्वेस्टमेंट का हम स्वागत करते हैं, लेकिन देश के नागरिकों को भी निर्माण प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए जिससे रोजगार का सृजन हो सके।

PM Modi On Elon Musk

भारत को लेकर एलन मस्क के प्लान पर बोले PM मोदी

PM Modi On Elon Musk: इस महीने के अंत तक एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। यह जानकारी खुद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट साझा करके दी है। दूसरी तरफ इस साल भारत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इसी बीच ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को लेकर एलन मस्क के प्लान के बारे में बात की है। माना जा रहा है कि मस्क भारत में बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस बारे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत में पूरी दुनिया से इन्वेस्टमेंट का स्वागत किया जाना चाहिए। यहां बनने वाले उत्पादों में देश की मिट्टी की महक होनी चाहिए और साथ ही निर्माण प्रक्रिया में देश के नागरिकों को भी शामिल किया जाना चाहिए, ताकि रोजगार का सृजन हो सके।

देश की मिट्टी और युवाओं को रोजगारइस विषय पर आगे बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं चाहता हूं कि भारत में ज्यादा से ज्यादा इनवेस्टमेंट हो लेकिन जरूरी यह नहीं है कि पैसा किसने इन्वेस्ट किया है जरूरी यह है की काम में आने वाला पसीना हमारे अपने लोगों का होना चाहिए। देश में बनने वाले उत्पादों में हमारी मिट्टी की महक होनी चाहिए और हमारे युवाओं को रोजगार के मौके मिलने चाहिए।

यह भी पढ़ें: Kia EV9: इस साल लॉन्च होगी 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 500 km टेंशन फ्री

मोदी के फैन नहीं, भारत के समर्थक हैं मस्कएलन मस्क ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि वह मोदी के फैन है इस बारे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मस्क भारत के समर्थक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 2015 में जब वह एलन मस्क की फैक्ट्री देखने गए थे तब मस्क ने उन्हें अपना विजन बताया था। साथ ही पीएम ने कहा कि 2023 में एक बार फिर एलन मस्क से मुलाकात हुई और अब वह भारत आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited