Lucknow: PM मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को तीन दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (Global Investors Summit) के लिए सजाया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
- ग्लोबल ट्रेड शो, इन्वेस्ट यूपी 2.0 का शुभारंभ भी करेंगे पीएम मोदी
- 10-12 फरवरी तक चलेगा इन्वेस्टर्स समिट
- तीन दिवसीय समिट में होगा 34 सत्र का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन भी किया और साथ ही इन्वेस्ट यूपी 2.0 की शुरुआत की। लखनऊ में ये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 12 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान 30 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें कारोबारी जगत से जुड़े दिग्गज भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और तकरीबन दो घंटे तक रहेंगे।
30 से अधिक सत्रों का होगा आयोजन
दरअसल यूपी को देश की ग्रोथ का इंजन बनाने के लिए इस तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरुआत होने जा रही है जिसमे दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। कल रात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर्स के लिए डिनर का आयोजन भी किया। तीन दिन के दौरान 30 से ज्यादा अलग अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में जहां पीएम मोदी मौजूद रहेंगे तो समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगीं।
कई दिग्गज करेंगे शिरकतइस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित 15 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। शुरूआत में यूपीजीआईएस-2023 में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 17.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। शुरूआत में यूपीजीआईएस-2023 में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 17.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited