Tesla भारत में एंट्री को बेताब, मोदी से मिलने के बाद मस्क ने कह दी बड़ी बात

Tesla Entry In India: 2022 में, टेस्ला ने हाई इम्पोर्ट टैक्स स्ट्रक्चर के कारण अपनी भारत में एंट्री के प्लान को टाल दिया था, लेकिन हाल के समय में भारतीय अधिकारियों के साथ एक मैन्युफैक्चरिंग बेस को लेकर टेस्ला ने फिर से बातचीत शुरू की है।

PM Modi US Visit

टेस्ला आएगी भारत

मुख्य बातें
  • अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी
  • टेस्ला भारत में आने को बेताब
  • मस्क हुए मोदी के फैन

Tesla Entry In India: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि न्यूयॉर्क के लोट्टे न्यूयॉर्क पैलेस (Lotte New York Palace) में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई। मस्क ने ये भी कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर टेस्ला जितनी जल्दी हो सके भारत में आने की कोशिश करेगी।

मस्क ने कहा कि उन्होंने अगले साल भारत आने की योजना बनाई है। पिछले महीने, मस्क ने कहा था कि टेस्ला इस साल के आखिर तक एक नई फैक्ट्री के लिए एक लोकेशन चुन लेगी और भारत इसके लिए एक दिलचस्प जगह होगी।

ये भी पढ़ें - टाइटैनिक बनेगा अरबपतियों का काल, फंसे हैं पाकिस्तान सहित इस देश के बड़े बिजनेसमैन

पहले भारत आने का प्लान टाल दिया था

2022 में, टेस्ला ने हाई इम्पोर्ट टैक्स स्ट्रक्चर के कारण अपनी भारत में एंट्री के प्लान को टाल दिया था, लेकिन हाल के समय में भारतीय अधिकारियों के साथ एक मैन्युफैक्चरिंग बेस को लेकर टेस्ला ने फिर से बातचीत शुरू की है।

भारत को होगा फायदा

माना जा रहा है कि अगर टेस्ला भारत में आती है तो इससे टेस्ला के साथ भारत को भी फायदा है। भारत में एप्पल (Apple) के विस्तार की राह को आसान बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। एप्पल ने चीन से अपना रुख भारत की ओर मोड़ना शुरू कर दिया है। अगर टेस्ला भी ऐसा करती है तो ये भारत के लिए बड़ी कामयाबी होगी।

दो बड़ी अमेरिकी दिग्गज कंपनियां भारत में

एप्पल के बाद यदि टेस्ला भारत में अपने कदम जमाती है तो दो बड़ी अमेरिकी दिग्गज कंपनियों के यहां कदम जमाने से पॉजिटिव माहौल बनेगा। साथ ही ई-व्हीकल सेगमेंट को भी सपोर्ट मिलेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे। टेस्ला को फायदा यह होगा कि उसे एक बहुत बड़ा मार्केट मिलेगा।

मोदी के फैन हैं मस्क

मस्क ने पीएम मोदी से मीटिंग के बाद यह भी कहा कि भारत सोलर एनर्जी इंवेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी के फैन हैं और भारतीय मार्केट में स्टारलिंक इंटरनेट लॉन्च करने की भी उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited