Women Days Gift: महिला दिवस पर पीएम मोदी का गिफ्ट, LPG की कीमतें 100 रुपये घटी

PM Modi's Govt big gift to women cut LPG cylinder Price: प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है।

Women Days Gift: महिला दिवस पर पीएम मोदी का गिफ्ट, LPG की कीमतें 100 रुपये घटी

PM Modi Gift on Women Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में लिखा, "इससे देश भर में लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।"

उन्होंने कहा, “रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।''

पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को तोहफा देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। कीमत में कटौती प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत लाभार्थियों पर भी लागू हुई।

पीएम की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए, पिछले साल की घटी हुई कीमत 703 रुपये थी। मार्च 2023 में, सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी 200 रुपये बढ़ा दी थी।

Ujjwala Yojana वाले गैस सिलेंडर पर जारी रहेगी 300 रुपये की सब्सिडी

मोदी सरकार ने पिछले ही दिन गुरुवार को Ujjwala Yojana के लाभार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया। 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है। Ujjwala Yojana पर नए फैसले को विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited