Wed in India से भारत को 1 लाख करोड़ का फायदा, जानें पीएम मोदी बार-बार क्यों कर रहे जिक्र
Wed in India: सफल "मेक इन इंडिया" अभियान की तरह ही मेड इन इंडिया की पहल को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सराहना की है और कहा कि इससे देश की मुद्रा जो अनावश्यक रूप से बाहर जाती है उस पर रोक लगेगी।
मेक इन इंडिया अभियान की तरह ही वेड इन इंडिया।
सालाना लगभग 5 हजार शादियां
घोषणा के बाद से, CAIT ने पूरे भारत में बिजनेसमैन और नागरिक समाज के बीच इस विचार को पहुंचाने के लिए एक अभियान चलाया है। विदेशों में भारतीयों द्वारा डेस्टिनेशन शादियों पर कोई आधिकारिक सर्वे तो नहीं हुआ इसके बावजूद, अनुमान बताते हैं कि सालाना लगभग 5 हजार ऐसी शादियां होती हैं, जिनमें 75 हजार करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये तक का खर्च होता है।
भारत में भव्य गंतव्य शादियों की मेजबानी के लिए विभिन्न राज्यों के लगभग 100 प्रमुख शहरों में 2 हजार से अधिक संभावित स्थान हैं। उन शहरों में गोवा, मुंबई, जयपुर, उदयपुर, चेन्नई, दिल्ली और कई अन्य शामिल हैं। संभावित आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि गंतव्य शादियों को विदेशी देशों से घरेलू स्थानों पर पुनर्निर्देशित करने से भारत के भीतर एक बड़ा व्यवसाय बना रह सकता है।
देश के विवाह उद्योग के विकास में देंगे योगदान
दोनों ने संपन्न वर्ग से इस बदलाव का नेतृत्व करने का आग्रह किया, यह सुझाव देते हुए कि अन्य लोग भी संभवतः इसका अनुसरण करेंगे और देश के विवाह उद्योग के विकास में योगदान देंगे। मध्यम से लेकर बड़े बजट तक के ये स्थान, शादियों के आयोजन में विशेषज्ञता रखने वाली विभिन्न कंपनियों और समूहों के माध्यम से व्यापक सुविधाएं और व्यवस्थाएं प्रदान करते हैं। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में शादी उद्योग में एक मजबूत नेटवर्क विकसित किया है, जिससे शादी से संबंधित सामान और सेवाएं एक महत्वपूर्ण आर्थिक योगदानकर्ता बन गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited