भारत ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में बनेगा लीडर, बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi in Budget Webinar: प्रधानमंत्री ने निवेशकों को देश में कारोबार करने के लिए आमंत्रित किया है।और कहा है कि यह बजट भारत को ग्लोबल स्तर पर ग्रीन एनर्जी मार्केट में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा।

PM Narendra Modi in Budget Webinar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सतत विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मोदी केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि फेम-2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए 22.9 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होने के साथ-साथ 33.9 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड में भी कमी आई है।

प्रधानमंत्री ने Budget पर हो रही Webinar को संबेधित करते हुए Investors को देश में कारोबार करने के लिए आमंत्रित किया है। और कहा है कि यह बजट भारत को ग्लोबल स्तर पर ग्रीन एनर्जी मार्केट में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि ग्रीन डेवलपमेंट की दिशा में कई फैसले लिए गए हैं जिनमें इथेनॉल मिश्रण, पीएम कुसुम योजना, रूफटॉप सौर योजना, कोयला गैसीकरण, ईवी बैटरी स्टोरेज आदि शामिल हैं। पीएम ने कहा, "ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, वे एक तरह से हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव का पत्थर हैं। 2014 के बाद से, भारत नवीकरणीय क्षमता वृद्धि में सबसे तेज रहा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited