PM Kisan Yojana 13th Installment Today: पीएम किसान की जारी हुई 13वीं किस्त, इस तरह चेक करें पेमेंट डिटेल्स

PM Kisan Yojana 13th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि कर्नाटक से जारी की है। इस सोमवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इसके पहले उन्होंने शिमोगा में आधुनिक एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया।

pm kisan

पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया पैसा

PM Kisan Yojana 13th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16800 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपये भेजे गए। योजना के तहत सरकार हर चौथे महीने किसानों के खाते में पैसे जमा करती है। योजना का उद्देश्य किसानों को नकद राशि के जरिए खेती की जरूरतों के लिए सपोर्ट करना है।

कर्नाटक से दबाया बटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि कर्नाटक से जारी की है। इस सोमवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इसके पहले उन्होंने शिमोगा में आधुनिक एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया था। पीएम किसान सम्मान निधि योजना साल 2019 में शुरू की गई थी। और 26 फरवरी को इसके 4 साल पूरे हुए हैं। इसके तहत किसानों को हर चौथे महीने पर 2000 रुपये की राशि अकाउंट में जारी की जाती है।

ऐसे चेक करें पैसा

लाभार्थी को पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www. pmkisan.gov.in पर जाना होगा। और वहां पर होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जहां बेनेफिशरी स्टेटस दिखेगा, उसे क्लिक करने पर नया पेज खोलने के लिए आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर को फीड कर अपने पेमेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited