ET Now Global Business Summit 2024: पीएम मोदी ने दिया इकोनॉमी की तेज रफ्तार का मंत्र, बोले- पैसा बचाओ-पैसा कमाओ

ET Now Global Business Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सामर्थ्य को लेकर दुनिया में ऐसा पॉजिटिव सेंटिमेंट पहले कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि हम एक वेलफेयर स्टेट हैं। देश के सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उसके जीवन की गुणवत्ता सुधरे ये हमारी प्राथमिकता है।

PM Narendra Modi at ET Now Global Business Summit 2024

ET Now Global Business Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच से देश की इकोनॉमी पर अपने विजन पेश किए। साथ ही उन्होंने एक फरवरी को पेश अंतिरिम बजट की खास बातों का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल बिजनेस की टीम ने जो इस बार थीम रखी है, वो बहुत अहम है। व्यवधान, विकास और विविधीकरण (Disruption, Development और Diversification) आज के इस दौर में बहुत ही चर्चित शब्द हैं। इस चर्चा में हर कोई इस बात से सहमत है कि यह भारत का समय है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सुनश्चित किया कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के हर एक पात्र लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप ध्यान देंगे, तो हमारे हर बजट में चार फैक्टर नजर आएंगे।
  1. कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में रिकॉर्ड उत्पादकता
  2. कल्याणकारी योजनाओं पर अभूतपूर्व निवेश
  3. गैर-जरूरी खर्च पर कंट्रोल
  4. वित्तीय अनुशासन

पैसा बचाओ, पैसा कमाओ

पीएम ने कहा कि हमने इन चारों विषय में संतुलन बनाया। लोग हमसे पूछते हैं कि इस काम को आखिर हमने कैसा किया। मैं कई तरीके से इसका जवाब दे सकता हूं और उनमें से एक मंत्र रहा है 'पैसा बचाओ, पैसा कमाओ'। हमने समय पर प्रोजेक्ट खत्म करके भी देश का काफी पैसा बचाया है। समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना हमारी सरकार की पहचान बन गई है।

End Of Feed