30 सितंबर से गांधीनगर-मुंबई के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के पहले सीएनजी टर्मिनल (CNG Terminal) और भावनगर में ब्राउनफील्ड पोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इस पोर्ट का निर्माण 4000 करोड़ रुपये में होगा।

अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। 29 और 30 सितंबर को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Gandhinagar- Mumbai Vande Bharat Express) को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे और ट्रेन से कालूपुर रेलवे स्टेशन की यात्रा करेंगे। इसके साथ ही वह अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक की सवारी करेंगे।

संबंधित खबरें

ये हैं फीचर्स

प्रधानमंत्री गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और अपग्रेडेड वर्जन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर से बचाव वाले सिस्टम, कवच (Kavach) सहित स्टेट ऑफ द आर्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सभी क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें हैं। वहीं एक्जिक्युटिव कोच में 180 डिग्री रोटेट होने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। हर एक कोच में 32 इंच की स्क्रीन होगी, जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है।

संबंधित खबरें

अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना

संबंधित खबरें
End Of Feed