लखनऊ में 10-12 फरवरी तक निवेश के लिए जुटान, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम
Global Investors summit 2023:पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में होने वाले ग्लोबर इंवेस्टर्स समिट 2023 का 10 फरवरी को उद्घाटन करेंगे।
लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट
पीएम सुबह 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और 1 घंटा 50 मिनट तक रहेंगे। लखनऊ के वृंदावन योजना में होने वाली समिति में 25बलाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के करार किए जाएंगे। इस दौरान 40 देशों के 600 से अधिक इन्वेस्टर और गेस्ट मौजूद रहेंगे। मोदी के साथ रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट एशिया के सीईओ डेनियल बिरचेर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समिट को संबोधित करेंगे।संबंधित खबरें
इस इन्वेस्टर सम्मिट में आने वाले देशी-विदेशी निवेशकों उद्यमियों और मेहमानों को यूपी और भारतीय पारंपरिक भोज मिलेट्स यानी मोटे अनाज से बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे। ज्वार-बाजरे की रोटी सरसों का साग, कोदो और कट्तू से बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे। समित पर लगाई जा रही प्रदर्शनी 13 और 14 फरवरी को खुली रहेगी। यंहा 500 से ज्यादा स्टाल लगाई जा रही है। देशी-विदेशी निवेशक अपने उत्पादों तकनीकी का यहां प्रजेंटेशन देंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited