Rishi Sunak: ब्रिटेन के राजा से भी अमीर हो गए पीएम ऋषि सुनक, जानिए कितनी हो गई दौलत

Rishi Sunak Net Worth: ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चार्ल्‍स III सुनक फैमिली से पिछड़ गए हैं, जो कि पिछले साल उनसे आगे थे। किंग चार्ल्स की इंडिविजुअल नेटवर्थ में पिछले साल बहुत कम बढ़ोतरी हुई।

ऋषि सुनक नेटवर्थ

मुख्य बातें
  • ब्रिटेन के राजा से अमीर हुए ऋषि सुनक
  • 6889 करोड़ रुपये हो गई नेटवर्थ
  • इंफोसिस के शेयरों से बढ़ी नेटवर्थ

Rishi Sunak Net Worth: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की दौलत में काफी बढ़ोतरी हुई है। सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की दौलत में पिछले एक साल में 12.2 करोड़ पाउंड या करीब 1291 करोड़ रु की बढ़ोतरी हुई है। इसका खुलासा संडे टाइम्स की अमीरों की नई लिस्‍ट में हुआ है। नई लिस्‍ट के अनुसार उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2023 में 52.9 करोड़ पाउंड (5598.5 करोड़ रु) से बढ़कर 65.1 करोड़ पाउंड (6889 करोड़ रुपये) हो गई है। दौलत में इस बढ़ोतरी के चलते ऋषि सुनक ब्रिटेन के राजा ''किंग चार्ल्स III'' (King Charls III) से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें -

कितनी बढ़ी किंग की दौलत

संडे टाइम्स के अनुसार ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चार्ल्‍स III सुनक फैमिली से पिछड़ गए हैं, जो कि पिछले साल उनसे आगे थे। किंग चार्ल्स की इंडिविजुअल नेटवर्थ में पिछले साल बहुत कम बढ़ोतरी हुई। उनकी दौलत 1 करोड़ पाउंड (105.83 करोड़ रु) से बढ़कर 61 करोड़ पाउंड (6455.7 करोड़ रु) हो गई।

End Of Feed