PM Vishwakarma Yojana:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख का रजिस्ट्रेशन, 5 फीसदी के रेट पर मिलता है 3 लाख का लोन
PM Vishwakarma: पात्र व्यक्तियों को 5 दिन की ट्रेनिंग तथा 15 दिन या उससे अधिक एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगा। इस दौरान 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। साथ ही उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान भी मिलेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना
सरकार का क्या है कहना
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है।योजना के तहत करीब 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसके तहत 88 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। 17 सितंबर 2023 को शुरू हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सरकार 18 क्षेत्रों में पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दर पर लोन देती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिए पंजीकरण जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके तहत इन 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। इनमें राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर और ऑनलाइन माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर पंजीकरण करया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल एवं राशन कार्ड की आवश्यकता होगी।
पात्र व्यक्तियों को 5 दिन की ट्रेनिंग तथा 15 दिन या उससे अधिक एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगा। इस दौरान 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। साथ ही उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान भी मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Tomorrow Bank Holiday: क्या कल बैंक खुलेगा, जानें 15 नवंबर को क्या है खास
SBI Share Price Target: 24% रिटर्न दे सकता है SBI का स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 1000 रु का टार्गेट
High Income Earners tax : एक दशक में 50 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों के आयकर रिटर्न की संख्या 5 गुना बढ़ी
Import & Export of India: अक्टूबर में देश का निर्यात 17.25% बढ़कर रहा 39.2 अरब डॉलर, आयात भी 3.9% बढ़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited