PM Vishwakarma Yojana:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख का रजिस्ट्रेशन, 5 फीसदी के रेट पर मिलता है 3 लाख का लोन

PM Vishwakarma: पात्र व्यक्तियों को 5 दिन की ट्रेनिंग तथा 15 दिन या उससे अधिक एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगा। इस दौरान 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। साथ ही उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान भी मिलेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना

PM Vishwakarma Scheme Registration: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक 88 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सरकार 18 क्षेत्रों में पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण देती है। इसके तहत 3 लाख रुपये तक का लोन केवल 5 फीसदी के रेट पर मिलता है। इसके तहत दो चरणों में लोन दिया जाता है। पहले चरण में एक लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।

संबंधित खबरें

सरकार का क्या है कहना

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है।योजना के तहत करीब 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसके तहत 88 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। 17 सितंबर 2023 को शुरू हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सरकार 18 क्षेत्रों में पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दर पर लोन देती है।

संबंधित खबरें

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिए पंजीकरण जरूरी

संबंधित खबरें
End Of Feed