PN Gadgil Jewellers Listing: 73.8% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, 834 रु की शुरुआत

PN Gadgil Jewellers IPO Listing Price: मंगलवार को पीएन गाडगिल ज्वैलर्स की लिस्टिंग हो गई है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 73.8% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का शेयर 480 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 834 रु पर लिस्ट हुआ है।

73.8 प्रीमियम पर लिस्ट हुआ पीएन गाडगिल ज्वैलर्स

PN Gadgil Jewellers IPO Listing Price: मंगलवार को पीएन गाडगिल ज्वैलर्स की लिस्टिंग हो गई है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 73.8% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का शेयर 480 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 834 रु पर लिस्ट हुआ है। हालांकि मजबूत लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में कमजोरी आई है। दरअसल निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग के लिए इसके शेयरों में बिकवाली की है। करीब सवा 10 बजे पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 35 रु या 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ 799 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

उम्मीद से बेहतर रिटर्न मिला

लिस्टिंग से पहले पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी शानदार था। इससे अनुमान लग रहा है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

End Of Feed