PNB और Bandhan Bank में जोरदार तेजी, जानें क्यों भागे शेयर और क्या है टार्गेट प्राइस

PNB, Bandhan Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। तेजी की वजह बैंक के अच्छे नतीजे हैं। इसी तरह प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक का शेयर बीएसई पर 11.97 प्रतिशत बढ़कर 215.50 रुपये पर पहुंच गया।

पीएनबी-बंधन शेयर प्राइस टार्गेट

PNB, Bandhan Bank:भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। बाजार के सभी सूचकांकों में बढ़त बनी हुई है। सत्र की शुरुआत में ही निफ्टी ने 24,980 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 416.62 अंक उछलकर 81,749.34 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 145.6 अंक की बढ़त के साथ 24,980.45 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। और PNB, Bandhan Bank के शेयरों में खास तेजी दिख रही है।

PNB Share Price Target

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। तेजी की वजह बैंक के अच्छे नतीजे हैं। इसके मुताबिक बैंक का मुनाफा सालना आधार पर 1,255 करोड़ से बढ़कर 3,252 रुपये करोड़ हो गया था। ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार अब ब्रोकरेज Jefferies ने अपनी राय देते हुए इसका टारगेट प्राइस बताया है। उसके अनुसार शेयर पर लगभग 20 फीसदी ग्रोथ मिल सकती है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 150 रुपये का दिया है।

Bandhan Bank Share Price Target
End Of Feed