PNB का मुनाफा 12 तिमाही के टॉप पर, जानें नीरव मोदी से वसूली पर क्या है उम्मीद

PNB Result: बैंक का इस तिमाही का लाभ पिछली 12 तिमाहियों में सर्वाधिक है। नीरव मोदी की कुर्क संपत्तियों से वसूली पर बैंक को चालू तिमाही में इनकी बिक्री से 50 से 100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।पीएनबी की शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,504 करोड़ रुपये हो गई।

पीएनबी का मुनाफा बढ़ा

PNB Result:सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कुल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। NPA में कमी तथा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी।इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी।

एक साल का सबसे ज्यादा प्रॉफिट

पीएनबी के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने कहा कि बैंक का इस तिमाही का लाभ पिछली 12 तिमाहियों में सर्वाधिक है।गोयल ने नीरव मोदी की कुर्क संपत्तियों से वसूली पर कहा कि बैंक को चालू तिमाही में इनकी बिक्री से 50 से 100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।पीएनबी की शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,504 करोड़ रुपये हो गई। यह बैंक के लिए ब्याज आय का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।जून, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण पर 7.73 प्रतिशत रह गईं। जून, 2022 के अंत तक यह 11.2 प्रतिशत पर थीं।

End Of Feed