PNB Q2 Results: दोगुने से अधिक हो गया PNB का प्रॉफिट, जुलाई-सितंबर तिमाही में पहुंचा 4306 करोड़ रु, ब्याज इनकम भी बढ़ी

PNB Q2 Results: पीएनबी ने इस दौरान यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में 29,875 करोड़ रुपये की ब्याज इनकम दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,355 करोड़ रुपये थी। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में सुधार हुआ।

दोगुने से अधिक हो गया PNB का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • पीएनबी का प्रॉफिट बढ़ा
  • जुलाई-सितंबर में रहा दोगुने से अधिक
  • ब्याज इनकम भी बढ़ी

PNB Q2 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए हैं। सितंबर में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 4,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,756 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने बताया कि इस तिमाही के दौरान इसकी कुल इनकम बढ़कर 34,447 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

ब्याज इनकम भी बढ़ी

बैंक ने इस दौरान यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में 29,875 करोड़ रुपये की ब्याज इनकम दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,355 करोड़ रुपये थी। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में सुधार हुआ और यह सितंबर, 2024 के अंत तक कुल लोन के मुकाबले 4.48 प्रतिशत पर आ गई। यह आंकड़ा एक साल पहले 6.96 प्रतिशत था।

End Of Feed