PNB Result: PNB का जून तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़ा, ब्याज आमदनी 28556 करोड़ रुपये हुई

PNBs June quarter net profit: पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये रहा। बैंक की ब्याज आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपये थी।

पंजाब नेशनल बैंक।

PNBs June quarter net profit: पंजाब नेशनल बैंक का एकीकृत नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,255 करोड़ रुपये रहा था। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 32,166 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये थी।

PNB बैंक की ब्याज आमदनी

बैंक की ब्याज आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून 2024 तक घटकर सकल अग्रिम का 4.98 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 7.73 प्रतिशत थी।

PNB का एनपीए भी घटाशुद्ध एनपीए भी घटकर जून तिमाही के बाद 0.60 प्रतिशत रह गया, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के बाद 1.98 प्रतिशत था। परिणामस्वरूप, अप्रैल-जून वित्त वर्ष 2025 में खराब ऋणों के लिए प्रावधान भारी गिरावट के साथ 792 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 4,374 करोड़ रुपये था।

End Of Feed