PNC Infratech Stock: फिर टूटा PNC Infratech का शेयर, दो दिन में फिसला 28 फीसदी, ये है वजह

PNC Infratech Share Price: पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर में सोमवार को 20 फीसदी लोअर सर्किट लग गया था। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 574.50 रु रहा है, जबकि इसी अवधि का निचला लेवल 301.30 रु रहा है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 8,646.65 करोड़ रु है।

पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • PNC Infratech का शेयर टूटा
  • दो दिन में 28 फीसदी गिरा
  • सरकारी टेंडर में हिस्सा लेने से लगा प्रतिबंध

PNC Infratech Share Price: लगातार दूसरे दिन पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर में भारी गिरावट दिख रही है। आज मंगलवार को 11 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 29.70 रु या 8.10 फीसदी की गिरावट के साथ 337 रु पर है। दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने कंपनी को 18 अक्टूबर, 2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए मंत्रालय की किसी भी टेंडर प्रोसेस में भाग लेने से अयोग्य घोषित कर दिया। इसके बाद पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर में गिरावट आई।

ये भी पढ़ें -

लग गया था 20 फीसदी लोअर सर्किट

पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर में सोमवार को 20 फीसदी लोअर सर्किट लग गया था। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 574.50 रु रहा है, जबकि इसी अवधि का निचला लेवल 301.30 रु रहा है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 8,646.65 करोड़ रु है।

End Of Feed