सस्ती होगी PNG और CNG, कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार का बड़ा फैसला; देखें नई रेट लिस्ट
पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने बताया कि नए फार्मूले के तहत गैस की कीमत तय होने से उर्वरक और पावर सेक्टर को भी सस्ती गैस मिल सकती है । इसके साथ ही फर्टिलाइजर सब्सिडी भी कम होगी। मोदी सरकार ने कीमतों का नया फॉर्मूला तय करने के लिए अक्टूबर 2022 में किरीट पारिख की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी।
सस्ती होगी सीएनजी- मोदी सरकार का फैसला
गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इन्हीं फैसलों में से एक है सीएनजी(CNG Price) और पीएनजी (PNG Price) की नई रेट को मंजूरी देना। मोदी सरकार के इस फैसले से जनता को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि सीएनजी और पीएनजी की कीमतें कम हो जाएंगी।संबंधित खबरें
नया फॉर्मूले
सरकार का दावा है कि नए फॉर्मूले के लागू होने से पीएनजी और सीएनजी सस्ती हो जाएंगी। इससे घरेलू उपभोक्ता को अधिक स्थिर कीमत पर गैस मिलेगी। इसके अलावा खाद बनाने वाली कंपनियों को सस्ती गैस मिलेगी, जिससे उर्वरक सब्सिडी कम होगी। नए फॉर्मूले के लागू होने से एनर्जी सेक्टर को सस्ती गैस मिलेगी। इससे घरेलू गैस उत्पादक देश और अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होंगे।संबंधित खबरें
cng png new rate list.
यहां हुआ कीमतों में बदलावसंबंधित खबरें
इस मामले में पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने बताया कि नए फार्मूले के तहत गैस की कीमत तय होने से उर्वरक और पावर सेक्टर को भी सस्ती गैस मिल सकती है । इसके साथ ही फर्टिलाइजर सब्सिडी भी कम होगी। पंकज जैन के मुताबिक कैबिनेट ने जिस नए फार्मूले को मंजूरी दी है, वो मोटे तौर पर ONGC और ऑयल इंडिया की गैस पर लागू होंगी, डीप वाटर और अल्ट्रा डीप वाटर, हाई प्रेशर हाई टेंपरेचर एरिया के लिए कीमत तय करने के फार्मूले में कोई बदलाव नहीं किया गया है।संबंधित खबरें
नए फॉर्मूले के लिए बनी थी कमेटीसंबंधित खबरें
मोदी सरकार ने कीमतों का नया फॉर्मूला तय करने के लिए अक्टूबर 2022 में किरीट पारिख की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। सरकार ने इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर यह फॉर्मूला तैयार किया है। कमेटी ने पुराने फील्ड से निकलने वाली गैस को जनवरी 2026 तक पूरी तरह से डीकंट्रोल करने की सिफारिश की थी। जबकि मुश्किल फील्ड से निकलने वाली गैस को जनवरी 2027 तक डीकंट्रोल करने की सिफारिश की थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited