Pocket Novel: ऑनलाइन उपन्यास पढ़ने की सुविधा देगा पॉकेट नॉवेल, 330 करोड़ रुपए का होगा निवेश

Pocket Novel: पॉकेट एफएम ने मंगलवार को बयान में कहा कि पॉकेट नॉवेल का टारगेट लाखों पाठकों से लेखकों को जोड़ना है। साथ ही लेखकों को भी मंच उपलब्ध कराना है। अगले एक-दो साल में 4 करोड़ डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपए) निवेश करेगी।

ऑनलाइन उपन्यास देगा पॉकेट नॉवेल

Pocket Novel: ऑडियो के जरिये श्रोताओं को मनोरंजक सामग्री उपलब्ध कराने वाली कंपनी पॉकेट एफएम ने अब उपन्यास पढ़ने के लिए ऑनलाइन मंच पॉकेट नॉवेल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी इस कारोबार में अगले एक-दो साल में चार करोड़ डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपए) निवेश करेगी। पॉकेट एफएम ने मंगलवार को बयान में कहा कि पॉकेट नॉवेल का लक्ष्य लाखों पाठकों से लेखकों को जोड़ना है। साथ ही लेखकों को भी मंच उपलब्ध कराना है।

संबंधित खबरें

पॉकेट एफएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक रोहन नायक ने बयान में कहा कि हम मनोरंजन के सार को आकार देने वाली एक व्यवस्था तैयार कर रहे हैं, जिसमें अनूठी तथा अनकही कहानियां खोजने व प्रसारित करने की महारत हो।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि हम भारत में ऑनलाइन उपन्यास पठन मंच बाजार की विशाल संभावनाओं को पहचानते हैं और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। नायक ने कहा कि हम अगले एक-दो साल में पॉकेट नॉवेल में चार करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। बयान के मुताबिक परीक्षण चरण में पॉकेट नॉवेल ने अबतक 1,50,000 लेखकों को जोड़ा है। (भाषा)

संबंधित खबरें
End Of Feed